दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KKK 13 : टीवी एक्टर शीजान खान की वजह से कलर्स चैनल को मिला लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला - तुनिषा शर्मा और शीजान खान

KKK 13 : टीवी एक्टर शीजान खान की वजह से मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को ऑन एयर करने वाले कलर्स चैनल को लीगल नोटिस थमा दिया गया है. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला.

KKK 13
टीवी एक्टर शीजान खान

By

Published : May 5, 2023, 3:59 PM IST

Updated : May 5, 2023, 4:14 PM IST

मुंबई :टीवी का मोस्ट पॉपुलर एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का रोमांच एक बार फिर दर्शकों के सामने आ रहा है. यह इस साल अपने 13वें सीजन की तैयारी कर रहा है और एक-एक कर अपने कंटेस्टेंट के नाम भा कंफर्म भी कर रहा है. इस बीच शो को ऑन एयर करने वाले कलर्स चैनल को लीगल नोटिस थमा दिया गया है. दरअसल, हाल ही में इस शो की चर्चा उस वक्त ज्यादा होने लगी थी, जब टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा डेथ केस से जुड़े एक्टर शीजान खान को इसमें एंट्री मिली. अब तुनिषा शर्मा की मां और उनके परिवार ने शीजान के इस शो में जाने पर आपत्ति जताई और चैनल के नाम एक लीगल नोटिस जारी करवा दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के एक परिजन ने इस बात की पुष्टि की है कि एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने शीजान को खतरों के खिलाड़ी 13 में बतौर कंटेस्टेंट लेने पर आपत्ति जताई है. एक्ट्रेस की मां ने कहा है कि शीजान खान पर अभी चार्जशीट दाखिल है और उनपर डेथ केस में जांच चल रही है, बावजूद इसके चैनल ने एक्टर को शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए शो में ले लिया है.

जमानत पर बाहर हैं शीजान

बता दें, शीजान खान इस केस में 40 दिनों से ज्यादा जेल में रहकर आए हैं. वहीं मुंबई की वसई कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत पर रिहा किया था. हाल ही में शीजान खान ने कोर्ट में पासपोर्ट वापस करने के लिए अर्जी डाली थी और विदेश जाने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. खतरों के खिलाड़ी के ज्यादातर शूट देश से बाहर होते है, ऐसे में अब शीजान इस शो में खतरों से खेलते नजर आएंगे.

बता दें, टीवी सीरियल 'अलीबाबा-काबुल ए दास्तान' के सेट पर मेकअप रूम में तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से 15 मिनट पहले तुनिषा और शीजान खान के बीच बातें भी हुई थीं. वहीं, तुनिषा की मां ने शीजान खान को उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. अब देखना होगा कि तुनिषा की मां के लीगल नोटिस पर क्या फैसला होता है.

ये भी पढे़ं : Sheezan Khan : इस फेमस टीवी शो की शूटिंग के लिए विदेश जाएंगे शीजान खान

Last Updated : May 5, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details