मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सुमति सिंह डेली सोप 'किस्मत की लकीरों से' में कीर्ति के रोल में बखूबी काम कर रही हैं. इससे पहले सुमति को 'रूप - मर्द का नया स्वरूप' और 'अम्मा के बाबू की बेबी' जैसे शो में अपनी भूमिका अदा कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने नाक की सर्जरी को लेकर खुलासा किया है.
एक इंटरव्यू में 'किस्मत की लकीरों से' की लीड एक्ट्रेस सुमति सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें दो बार नाक की सर्जरी करानी पड़ी. बीते कुछ दिन पहले एक एक्सीडेंट में उनकी नाक पूरी तरह से टूट गई थी, जिसके बाद उन्हें दो बार दर्दनाक सर्जरी से गुजरना पड़ा था. यह घटना 2021 की है, जब वह 'अम्मा के बाबू के बेबी' में काम करती थी. उन्होंने बताया कि कैसे यह घटना घटी.
इंटरव्यू में सुमति ने बताया, 'एक दिन शूटिंग पूरी करने के बाद मैं अपनी एक को-एक्ट्रेस फ्रेंड के साथ घूमने निकली थी. मेरे एरिया में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. हालांकि मुझे अब तक नहीं पता चला कि उस समय मेरे साथ क्या हुआ था. मेरे पैर कंक्रीट मेटेरियल में उलझ गए थे, जिसके कारण मैं फेस की ओर गिर गई और एक बड़े स्लैब से टकरा गई. मेरी नाक का बायां हिस्सा पूरी तरह से टूट गया था, जबकि दाहिनी तरफ की नाक की हड्डी खिसक गयी थी, जिसके वजह से मेरे नाक से खून बहने लगा था.'