दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

किली पॉल ने 'चने के खेत में' पर माधुरी दीक्षित संग मटकाई कमर, बिग बॉस 16 में भी हुई ग्रैंड एंट्री - किली पॉल और माधुरी दीक्षित डांस

सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल ने माधुरी दीक्षित संग जमकर डांस किया है उनकी अब बिग बॉस 16 में भी एंट्री हो चुकी है.

किली पॉल
किली पॉल

By

Published : Oct 6, 2022, 4:04 PM IST

हैदराबाद :सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल ने तंजानिया से भारत आकर अपने स्वैग से हंगामा मचा दिया है. किली पॉल ने एक तरफ बिग बॉस 16 में एंट्री ली तो, वहीं दूसरी ओर उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 10 में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित संग स्टेज पर जमकर कमर मटकाई. अब किली पॉल के डांस और मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. गौरतलब है कि किली पॉल हाल ही में बिग बॉस 16 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने आए हैं.

'राता लंबिया' पर किया डांस

बता दें, किली पॉल बॉलीवुड सॉन्ग 'राता लंबिया' पर लिप सिंक रील शेयर कर दुनियाभर में छाए थे. अब इसी गाने पर उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' 10 में माधुरी दीक्षित संग जमकर डांस किया है. इसके बाद माधुरी दीक्षित ने भी किली संग अपने सुपरहिट आइकॉनिक सॉन्ग 'चने के खेत में' पर कमर मटकाई है.

माधुरी को बताया फेवरेट

शो के होस्ट मनीष पॉल ने जब किली से पूछा कि उन्हें कितनी हिंदी आती है, इस पर किली ने कहा कि थोड़ी-थोड़ी. इसके बाद किली ने माधुरी दीक्षित को अपना फेवरेट बताते हुए उनके संग डांस करने की इच्छा जताई.

किली की हुई बिग बॉस 16 में एंट्री

इधर, दूसरी तरफ किली पॉल की सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस के 16वें सीजन में भी एंट्री हो चुकी है. यहां, वह सॉन्ग 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर डांस करते हुए घर में एंटर हुए और अब्दू रोजिक संग भी डांस किया.

वहीं, घरवालों संग किली ने जमकर मस्ती. अब किली बिग बॉस के घर में कितना कमाल करते हैं, यह तो आने वाले समय ही पता चलेगा

ये भी पढ़ें : 'सत्य प्रेम की कथा' का फर्स्ट शेड्यूल पूरा, कार्तिक-कियारा ने जमकर मनाया जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details