हैदराबाद :सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल ने तंजानिया से भारत आकर अपने स्वैग से हंगामा मचा दिया है. किली पॉल ने एक तरफ बिग बॉस 16 में एंट्री ली तो, वहीं दूसरी ओर उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 10 में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित संग स्टेज पर जमकर कमर मटकाई. अब किली पॉल के डांस और मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. गौरतलब है कि किली पॉल हाल ही में बिग बॉस 16 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने आए हैं.
'राता लंबिया' पर किया डांस
बता दें, किली पॉल बॉलीवुड सॉन्ग 'राता लंबिया' पर लिप सिंक रील शेयर कर दुनियाभर में छाए थे. अब इसी गाने पर उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' 10 में माधुरी दीक्षित संग जमकर डांस किया है. इसके बाद माधुरी दीक्षित ने भी किली संग अपने सुपरहिट आइकॉनिक सॉन्ग 'चने के खेत में' पर कमर मटकाई है.
माधुरी को बताया फेवरेट