दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द कपिल शर्मा शो' में खान सर के मुंह से गरीब छात्रों पर निकला एक-एक शब्द सुन कांप उठेगी रूह - Khan Sir video

Khan Sir In The Kapil Sharma Show: दुनिया के सबसे बड़े टीचर कहे जाने वाले खान सर मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने छात्रों की ऐसी-ऐसी कहानी सुनाई है कि जानकर आपकी भी रूह कांप उठेगी.

Kapil Sharma Show
द कपिल शर्मा शो

By

Published : Jan 7, 2023, 1:03 PM IST

हैदराबाद :टीवी की दुनिया का पॉपुलर और हिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' देश और दुनियाभर के लोगों को रोजाना हंसाता है, लेकिन अब शो में जो बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं उनके मुंह से निकले एक-एक शब्द से आपकी आंखों में पानी भर आएगा, गला सूख जाएगा और शरीर की सभी नसों में कंपन छूटने लगेगी. दरअसल, कपिल शर्मा के शो में दुनियाभर में मशहूर खान सर (Khan Sir in The Kapil Sharma Show) अपने छात्रों के संघर्ष की कहानी सुनाते नजर आएंगे. शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो को देखकर शायद आप भी अपने और अपने परिवार के लिए कुछ कर गुजरने की सोचने लगेंगे.

वीकेंड का धमाकेदार शो

द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड धमाकेदार एपिसोड होने वाला है, जिसमें खान सर के अलावा गौर गोपाल दास, बिजनेस की दुनिया के मशहूर मोटिवेटर विवेक बिंद्रा, 90 के दशक के मशहूर गायक अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और संगीता राव नजर आएंगे. यह शो वाकई में इस वीकेंड का एक धमाकेदार शो होने वाला है, जो शनिवार (7 जनवरी) रात 9.30 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित होगा.

खान सर ने तो रुला दिया

इस एपिसोड का चैनल ने खान सर का अलग से एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वह बताते हैं, 'देश का सबसे कठिन एग्जाम है यूपीएसी (UPSC) है. इसकी साल भर की फीस 2.5 लाख रुपये होती है, लेकिन उस कोर्स को हमने 7.5 हजार रुपये में कर दिया है'.

खान सर ने आगे कहा, 'हम लोगों को लगता होगा कि 7.5 हजार रुपये बहुत कम है. एक लड़की ने कहा कि सर शाम वाले बैच को मॉर्निंग में शिफ्ट कर दीजिए. हमने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है. बताओ क्या दिक्कत है. तब उस लड़की ने बताया कि शाम में हमें दूसरे के घर बर्तन मांजने जाना होता है.'

उन्होंने अपने एक एक संघर्षरत छात्र की कहानी बताते हुए कहा, 'एक लड़का बालू भरता था और उससे मेरी फीस देता था. हमारा हाथ कांप गया. हम कैसे फीस ले लेंगे.' खान सर के मुंह से एक-एक बात सुन शो में मौजूद कपिल शर्मा और अर्चना सिंह समेत सभी दर्शक की रूह कांप उठी.

यकीन मानो जैसे कि इस कहानी को सुनने के बाद उनके गले सुख गए हों. इसके बाद शो में तालियों की गड़गड़ाहट के जरिए खान सर को जो सलाम ठोका है, वो देखते ही बनता है.

खान सर ने ठान लिया है ये...

खान सर के बारे में बता दें कि पूरी दुनिया में शिक्षा का सबसे बड़ा यूट्यूब चैलन उनका ही है और उनका उद्देश्य है कि पैसों की वजह से किसी की भी पढ़ाई ना रुके. खान सर ने ठान लिया है कि वह पैसों की वजह से किसी का भी करियर बर्बाद नहीं होने देंगे. ऐसे में खान सर उन छात्रों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं जो उनके यहां पढ़ाई करते हैं.

ये भी पढे़ं : 45 दिनों तक रहे कमरे में बंद, पिता इरफान खान की मौत पर ऐसे टूटे थे बाबिल खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details