दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KBC 15: शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने जैकपॉट कंटेस्टेंट को दिया ये गिफ्ट, कहा- अब यह आपका हुआ - Big B gifted his jacket

केबीसी 15 का नया प्रोमो आया है जिसमें बिग बी कंटेस्टेंट को अपनी जैकेट गिफ्ट करते नजर आ रहे है. आइए आपको भी दिखाते है शो का नये प्रोमो की एक झलक...

KBC 15
केबीसी 15

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 6:30 AM IST

मुंबई:टीवी का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन काफी शानदार है. शो के दौरान अमिताभ बच्चन हमेशा अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते है. इस बार भी बिग बी ने ऐसा ही कुछ किया है. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को अपना जैकेट गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं.

केबीसी के 15वें सीजन में जसलीन कुमार 7 करोड़ रुपये के लिए जैकपॉट प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे. शुभम गैंगराडे के बाद उत्तर प्रदेश के जसलीन ऐसे दूसरे कंटेस्टेंट हैं जो इस पड़ाव तक पहुंचे हैं. केबीसी 15 के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि जसलीन कुमार बिग बी से कहते है कि उन्हें ठंड लग रही है, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने सेट पर मौजूद लोगों से उनकी जैकेट लाने को कहते है. जैकेट देने के साथ ही बिग बी जसलीन कुमार की जैकेट पहनने में भी मदद करते है. जैकेट पहनाने के बाद बिग बी कहते है, 'अब ये आपका हो गया है.' बिग बी का यह तोहफा पाकर कंटेस्टेंट भावुक हो जाता है.

कौन बनेगा करोड़पति 15 सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होता है. इसके साथ ही शो को आप सोनी लिव पर भी स्ट्रीम कर सकते है. इस बार बिग बी के साथ जसलीन कुमार को सोनी टीवी पर बुधवार और गुरुवार रात 9 बजे देख सकते है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details