दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KBC 15: अमिताभ बच्चन का खुलासा, शाहरुख खान ने किया था एक वादा, गौरी खान से जुड़ा है ये मामला - गौरी खान

'कौन बनेगा करोड़पति' से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीवी शो पर वापसी कर ली है. शो के दौरान बिग बी ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को लेकर खुलासा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 1:52 PM IST

मुंबई:मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट के रूप में वापस आ गए हैं. शो के 15वें सीजन का प्रीमियर 14 अगस्त को हुआ. शो के तीन एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. बिग बी ने एपिसोड की शुरुआत बिहार के कंटेस्टेंट कपिल देव के साथ की. उनके साथ बातचीत करते हुए अमिताभ बच्चन ने न केवल उनके दाढ़ी वाले लुक पर चर्चा की, बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के बारे में एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया.

कपिल देव से किंग खान की पत्नी गौरी खान से जुड़ा एक सवाल किया गया. सवाल था- 'माई लाइफ इन डिजाइन' किताब की लेखिका किसकी पत्नी हैं. दिए गए विकल्प थे: सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और चेतन भगत. कपिल ने सही शाहरुख खान को चुना. इसके बाद बिग बी कपिल देव से गौरी की नई किताब के बारे में बात की.

इस दौरान बिग बी ने गौरी और शाहरुख के बारे में एक दिलचस्प बातें साझा की. उन्होंने कहा, 'मैंने उनके इंटीरियर डिजाइन का काम देखा. हाल ही में मैं शाहरुख के साथ शूटिंग कर रहा था और बात करते-करते उनकी वैन के अंदर चला गया. इसे खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. वहां एक टीवी, स्लाइडिंग सोफा, किचन और कई चीजे हैं. उन्होंने बताया कि यह डिजाइन उनकी पत्नी ने की थी. बिग बी ने आगे मजाक में कहा, 'शाहरुख खान ने यहां तक ​​कहा कि मैं उनसे आपके लिए एक डिजाइन करने के लिए कहूंगा.' उन्होंने हंसते हुए कहा, 'परंतु अब तक आई नहीं है.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details