दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KBC 15: जूनियन बच्चन ने खोला राज, बताया- मूवी नाइट के दौरान Bachchan Family में होता है क्या? - कौन बनेगा करोड़पति 15 अभिषेक बच्चन

'घूमर' एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्म के प्रमोशन के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 15 में पहुंचे. शो में उन्होंने अपनी फैमिली से जुड़े कुछ खुलासे किए. उन्होंने बताया कि मूवी नाइट के दौरान उनकी फैमिली में क्या होता है?

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 9:03 PM IST

मुंबई: रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 15 में पहुंचे 'घूमर' एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने पिता मेगास्टार पिता अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ रोचक बातें साझा की. उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया कि आखिर मूवी नाइट के दौरान बच्चन परिवार में क्या होता है.

सोनी एंटरटेनमेंट चैनल की ओर से इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में अभिषेक ने बताया कि रात में मूवी देखने के दौरान घर में क्‍या होता है. इस क्लिप में अभिषेक ने नीले रंग का सूट और नीली टाई के साथ मोटा चश्मा पहना है, उन्‍हें यह कहते हुए देखा गया, 'हमारे परिवार में सबसे पसंदीदा है कि हम मिल बैठकर फिल्म देखते हैं, पिताजी हर रात कहते हैं, 'हां' पिक्चर देखते हैं, चलो एक फिल्म देखते हैं, एक्शन फिल्म लगाओ कोई अच्छी सी, इंटरवल में आप देखेंगे कि वह सोने लगते हैं, फिल्म देखते समय मेरे पिता को झपकी आ जाती है.'

अभिषेक की यह बात सुनकर सभी दर्शक हंसने लगते हैं. अभिषेक शो के सेट पर सैयामी खेर और आर. बाल्की के साथ 'घूमर' का प्रचार कर रहे थे. इस दौरान अभिषेक बच्चन हॉट सीट पर बैठते हैं और अमिताभ बच्चन से उनके सवालों का जवाब देने के लिए कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details