दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karan Kundrra Iftar Party : 'तेरे इश्क में घायल' की टीम के लिए करण कुंद्रा ने होस्ट की इफ्तार पार्टी - तेरे इश्क में घायल में करण कुंद्रा

रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस खास मौके पर 'तेरे इश्क में घायल' शो के एक्टर करण कुंद्रा ने अपने को-स्टार और क्रू मेंबर्स के लिए इफ्तार पार्टी होस्ट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इस पार्टी पर...

Karan Kundrra Iftar party
करण कुंद्रा की इफ्तार पार्टी

By

Published : Mar 29, 2023, 5:15 PM IST

मुंबई : करण कुंद्रा इन दिनों 'तेरे इश्क में घायल' शो में वीर के रूप में अपने किरदार से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. शो में अपने दमदार परफॉर्मेंस और चार्मिंग लुक के लिए करण को अक्सर अपने फैंस से अच्छे-अच्छे कमेंट्स मिलते रहते हैं. रमजान के पाक महीने में करण ने हाल ही में 'तेरे इश्क में घायल' शो के को-स्टार्स और क्रू के लिए इफ्तार पार्टी होस्ट की थी. शो के सेट से एक्सक्लूसिव तस्वीरों और वीडियो में शो के कलाकारों और क्रू को इफ्तार का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है.

तस्वीरों और वीडियो के मुताबिक, इफ्तार पार्टी के लिए करण ने बड़े लेवल पर इंतजाम किया गया था. फलों और रिफ्रेशर्स से लेकर फ्राई फुड तक, कई सारे व्यंजनों को एक बड़े टेबल पर सजाया गए थे. करण सूर्यास्त के बाद ब्लैक सूट में दावत में शामिल हुए थें. उनका यह अंदाज इस समय सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.

पिछले महीने, करण ने अज़ान के दौरान एक प्रेस मीटिंग को रोककर सोशल पर लोगों से वाहवाही लूटा थी. उस दौरान वह अपने आगामी शो 'तेरे इश्क में घायल' का प्रमोशन कर रहे थे. उस दौरान जब उन्होंने पास में अजान की आवाज सुनी तब एक्टर ने कुछ मिनट के लिए अपनी कॉन्फ्रेंस को रोक दिया था. उन्होंने मीडिया से कहा था कि 2 मिनट तक अजान होने तक इंतजार करें. अजान के बाद वह कॉन्फ्रेंस जारी करेंगे. करण के इस जेस्चर की फैन्स ने खूब तारीफ भी की थी.

यह भी पढ़ें :तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे मनाया बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा का बर्थडे, सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details