मुंबई : करण कुंद्रा इन दिनों 'तेरे इश्क में घायल' शो में वीर के रूप में अपने किरदार से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. शो में अपने दमदार परफॉर्मेंस और चार्मिंग लुक के लिए करण को अक्सर अपने फैंस से अच्छे-अच्छे कमेंट्स मिलते रहते हैं. रमजान के पाक महीने में करण ने हाल ही में 'तेरे इश्क में घायल' शो के को-स्टार्स और क्रू के लिए इफ्तार पार्टी होस्ट की थी. शो के सेट से एक्सक्लूसिव तस्वीरों और वीडियो में शो के कलाकारों और क्रू को इफ्तार का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है.
तस्वीरों और वीडियो के मुताबिक, इफ्तार पार्टी के लिए करण ने बड़े लेवल पर इंतजाम किया गया था. फलों और रिफ्रेशर्स से लेकर फ्राई फुड तक, कई सारे व्यंजनों को एक बड़े टेबल पर सजाया गए थे. करण सूर्यास्त के बाद ब्लैक सूट में दावत में शामिल हुए थें. उनका यह अंदाज इस समय सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.