दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KWK-7: करण जौहर कर रहे वरुण धवन के पिता डेविड धवन को डेट? आलिया भट्ट पर भी हुए ट्रोल - Koffee with karan 7

कॉफी विद करण-7 के फिनाले एपिसोड में करण जौहर की रिलेशनशिप को लेकर बड़े-बड़े खुलासे हुए हैं.

कॉफी विद करण-7
कॉफी विद करण-7

By

Published : Sep 27, 2022, 12:07 PM IST

हैदराबाद : मोस्ट पॉपुलर फिल्म मेकर और बेहतरीन होस्ट करण जौहर का फेमस चैट शो कॉफी विद करण-7 फिनाले से बस कुछ दिन दूर है. ऐसे करण जौहर ने शो के फिनाले एपिसोड की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस एपिसोड में मजाक-मजाक में करण जौहर की रिलेशनशिप को लेकर मजेदार खुलासे सामने आए हैं. शो के फिनाले शो में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर तन्मय भट्ट, कुशा कपिहा, निहारिका एनएम और दानिश सैत बतौर गेस्ट नजर आएंगे.

सामने आया फिलाने के प्रोमो

करण जौहर ने शो का प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंड इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस बार शो में करण जौहर के तन्मय भट्ट, कुशा कपिहा, निहारिका एनएम और दानिश सैत के सवालों से पसीने छूट गए हैं. प्रोमो में इन चारों गेस्ट ने मिलकर करण की हरकतों की जमकर खिल्ली उड़ाई और इतना ही नहीं करण के सामने ऐसे-ऐसे सवाल आए कि उन्होंने अपने रिश्ते के सभी राज इनके सामने उगल दिए.

डेविड धवन को डेट कर रहे करण जौहर?

बता दें, इससे पहलो शो में वरुण धवन शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे, तो उस वक्त करण जौहर ने वरुण संग रिश्ते को लेकर मजेदार खुलासा किया. इसके बाद गेस्ट निहारिका ने करण से उनके रिश्ते के बारे में भी बताने के लिए कहा. ऐसे में करण ने इस सवाल को इग्नोर करना चाहा तो इतने में कुशा कपिहा ने वरुण धवन को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे सुन तुरंत ही तन्मय भट्ट बोल पड़े कि 'क्या आप डेविड धवन को डेट कर रहे थे?

करण जौहर की हुई बोलती बंद

तन्मय का यह सवाल सुन करण जौहर हक्का-बक्का रह जाते हैं, फिर हड़बड़ी में जवाब देते हुए कहते हैं कि वह डेविड धवन को नहीं बल्कि उनके बेटे वरुण धवन को...ऐसे में करण जौहर के इस मजेदार खुलासे का सोशल मीडिया पर खूब शोर हो रहा है.

आलिया भट्ट को लेकर हुए ट्रोल

इतना ही नहीं शो में पहुंचे गेस्ट ने करण जौहर और आलिया भट्ट का भी जमकर मजाक बनाया. बता दें, 'कॉफी विद करण 7' के ग्रैंड फिनाले एपिसोड 29 सितंबर को रात 12 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑन एयर होगा।. इस सीजन में कुल 13 एपिसोड ऑन एयर हुए हैं.

ये भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना ने फैन को दिया दिल पर ऑटोग्राफ, यूजर बोले- कितना लकी है ये

ABOUT THE AUTHOR

...view details