हैदराबाद : करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण-7 के 5वें एपिसोड में 'लाल सिंह चड्ढा' की स्टारकास्ट आमिर खान और करीना कपूर खान नजर आएंगे. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर आमिर-करीना की तस्वीर और प्रोमो वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. अब करण के काउच में आमिर-करीना होस्ट करण के क्रेजी सवालों के जबरदस्त जवाब देते दिखेंगे. करण ने इस एपिसोड का एक प्रोमो भी शेयर किया है. यह शो गुरुवार (4 अगस्त) को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दोपहर 12 बजे स्ट्रीम होगा.
करण जौहर ने शेयर किया प्रोमो
करण जौहर ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें वह सबसे पहले करीना कपूर खान से सवाल करते हैं कि बच्चे होने के बाद क्वालिटी सेक्स एक मिथ और रियलिटी है. इस पर करीना कपूर खान कहती हैं तुम जानना चाहतो हो, इसके बाद करण जौहर कहते हैं मेरी मां आपका शो देखती हैं और तुम इस बारे में बता रही थीं. बता दें, करीना कपूर खान ने दोनों प्रेग्नेंसी के बाद एक किताब लिखी और कुछ शो भी किये थे.
वहीं, इस सवाल के बीच में आमिर खान घुस जाते हैं और करण की जौहर की बात काट देते हैं और इतने में करण जौहर कहते हैं क्या मैं इस शो से जाऊं?