दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Koffee with Karan-7: करण जौहर ने करीना कपूर से क्वालिटी सेक्स पर किया सवाल, आमिर खान ने कर दी बोलती बंद

कॉफी विद करण 7 में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की स्टारकास्ट आमिर खान और करीना कपूर खान की जोड़ी नजर आएगी. करण जौहर ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

Koffee with Karan-7:
Koffee with Karan-7:

By

Published : Aug 2, 2022, 11:46 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 11:56 AM IST

हैदराबाद : करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण-7 के 5वें एपिसोड में 'लाल सिंह चड्ढा' की स्टारकास्ट आमिर खान और करीना कपूर खान नजर आएंगे. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर आमिर-करीना की तस्वीर और प्रोमो वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. अब करण के काउच में आमिर-करीना होस्ट करण के क्रेजी सवालों के जबरदस्त जवाब देते दिखेंगे. करण ने इस एपिसोड का एक प्रोमो भी शेयर किया है. यह शो गुरुवार (4 अगस्त) को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दोपहर 12 बजे स्ट्रीम होगा.

करण जौहर ने शेयर किया प्रोमो

करण जौहर ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें वह सबसे पहले करीना कपूर खान से सवाल करते हैं कि बच्चे होने के बाद क्वालिटी सेक्स एक मिथ और रियलिटी है. इस पर करीना कपूर खान कहती हैं तुम जानना चाहतो हो, इसके बाद करण जौहर कहते हैं मेरी मां आपका शो देखती हैं और तुम इस बारे में बता रही थीं. बता दें, करीना कपूर खान ने दोनों प्रेग्नेंसी के बाद एक किताब लिखी और कुछ शो भी किये थे.

वहीं, इस सवाल के बीच में आमिर खान घुस जाते हैं और करण की जौहर की बात काट देते हैं और इतने में करण जौहर कहते हैं क्या मैं इस शो से जाऊं?

इसके बाद करण जौहर ने आमिर खान से पूछा कि थर्स्टी तस्वीरों के लिए इंस्टाग्राम पर किसे फॉलो करते हैं. इसके बाद आमिर खान पूछते हैं कि यह थर्स्टी फोटो क्या होता है.

वहीं, करीना कपूर खान इस बात से नाराज हैं कि आमिर खान एक्टर अक्षय कुमार की तरह ज्यादा फिल्में नहीं करते हैं. फिर आमिर खान अपने फैशन सेंस के बारें पूछते हैं, जिस पर करीना कपूर खान उन्हें माइनस में नंबर देती हैं.

फिर आमिर खान शो के होस्ट करण जौहर से कहते है कि आप जब भी शो करते हैं किसी ना किसी की बेइज्जती होती ही है. वहीं, आमिर बार-बार यह कहते दिखाई देते हैं कि शो में मेरी कितनी इन्सल्ट हो रही है.

बता दें, आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा' आने वाली 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.

ये भी पढे़ं : दुबई में फैंस के बीच मना सोनू सूद का बर्थडे, स्काईस्क्रेपर बिल्डिंग पर हुई एक्टर की स्क्रिनिंग

Last Updated : Aug 2, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details