हैदराबाद :पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर ने फेमस टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 8 के पहले ही एपिसोड से धमाका मचा दिया है. शो में बतौर गेस्ट बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के देखा गया था. कपल की रिलेशनशिप को कुरेदने में एक्सपर्ट करण जौहर ने दीपिका पादुकोण के मुंह से रिलेशनशिप पर ऐसी-ऐसी पर्सनल बातें उगलवाईं की यह सब सुनकर रणवीर सिंह का मुंह छोटा सा रह गया. दीपिका पादुकोण के खुलासों के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह खूब ट्रोल हो रहे हैं और उन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा ठगा स्टार बता रहे हैं. दीपिका ने क्या खुलासा किया वो स्टोरी में आगे बताएंगे. इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि करण जौहर अपने शो में किन हस्तियों को बुलाने से डर रहे हैं, करण चाहते तो हैं, लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हो रही है.
दरअसल, करण जौहर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह टीम इंडिया के स्टार्स क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को शो में बुलाने के बाद से हुई कंट्रोवर्सी से सहमे हुए हैं और अब उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि वह किसी क्रिकेटर्स को बुलाने की जहमत नहीं कर पा रहे हैं.
करण ने इस बात का खुलासा उस सवाल पर किया, जब करण सोशल मीडिया पर लाइव आए और इस शो के एक फैन ने उनसे यह पूछ लिया कि क्या इस बार शो में क्रिकेटर्स को देखा जाएगा. यूजर के इस सवाल पर करण ने क्या जवाब दिया, यभी जानिए.
करण का जवाब?