दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KWK 8 : क्रिकेटर्स को 'कॉफी विद करण 8' में बुलाने से डर रहे करण जौहर, यूजर ने पूछा तो बताई ये वजह - हार्दिक पांड्या और केएल राहुल

KWK 8 : करण जौहर अपने पॉपुलर शो कॉफी विद करण के सीजन 8 में क्रिकेटर्स को बुलाने से डर रहे हैं और जब एक सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसका कारण पूछा तो करण ने बताई यह बड़ी वजह. आप भी जानें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 10:27 AM IST

हैदराबाद :पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर ने फेमस टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 8 के पहले ही एपिसोड से धमाका मचा दिया है. शो में बतौर गेस्ट बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के देखा गया था. कपल की रिलेशनशिप को कुरेदने में एक्सपर्ट करण जौहर ने दीपिका पादुकोण के मुंह से रिलेशनशिप पर ऐसी-ऐसी पर्सनल बातें उगलवाईं की यह सब सुनकर रणवीर सिंह का मुंह छोटा सा रह गया. दीपिका पादुकोण के खुलासों के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह खूब ट्रोल हो रहे हैं और उन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा ठगा स्टार बता रहे हैं. दीपिका ने क्या खुलासा किया वो स्टोरी में आगे बताएंगे. इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि करण जौहर अपने शो में किन हस्तियों को बुलाने से डर रहे हैं, करण चाहते तो हैं, लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हो रही है.

दरअसल, करण जौहर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह टीम इंडिया के स्टार्स क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को शो में बुलाने के बाद से हुई कंट्रोवर्सी से सहमे हुए हैं और अब उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि वह किसी क्रिकेटर्स को बुलाने की जहमत नहीं कर पा रहे हैं.

करण ने इस बात का खुलासा उस सवाल पर किया, जब करण सोशल मीडिया पर लाइव आए और इस शो के एक फैन ने उनसे यह पूछ लिया कि क्या इस बार शो में क्रिकेटर्स को देखा जाएगा. यूजर के इस सवाल पर करण ने क्या जवाब दिया, यभी जानिए.

करण का जवाब?

लाइव चैट सेशन के दौरान इस करण ने हिंट देते हुए कहा था कि इस बार शो में भाई-बहन की जोड़ी भी दिखेगी. शो में क्रिकेटर्स आएंगे या नहीं के सवाल पर करण ने जवाब दिया कि मैं नहीं जानता, लेकिन मैं चाहता हूं कि वो आएं, क्योंकि वो हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं'.

क्रिकेटर्स को बुलाने से क्यों डर रहे हैं करण?

करण ने उस वजह का भी खुलासा किया, जिसमें वह क्रिकेटर्स को कॉल लगाने से डर रहे हैं. करण ने बताया, मुझे नहीं लगता मेरे शो में आए हार्दिक और केएल राहुल की कंट्रोवर्सी के बाद कोई शो में आना चाहेगा, अब कोई क्रिकेटर्स मेरा फोन भी नहीं उठाएंगे, मुझे उन्हें फोन करने से डर लगता है, मुझे अच्छा नहीं लगेगा कि मैं उन्हें कॉल करूं और वो मना कर दें, क्योंकि मुझे रिजेक्ट होना पसंद नहीं है'.

क्या है हार्दिक-केएल राहुल कंट्रोवर्सी ?

बता दें, कॉफी विद करण ने करण जौहर ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को इनवाइट किया था. इस एपिसोड में दोनों स्टार्स क्रिकेटर ने रिलेशनशिप को लेकर ऐसा आपत्तिजनक खुलासा किया था, जिसके बाद उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया था और इस एपिसोड पर बैन भी लगा दिया गया था.

ये भी पढ़ें : Koffee with Karan 8: 'कॉफी विद करण 8' का प्रोमो लीक, दीपिका-रणवीर के बीच दिखी जबरदस्त नोकझोंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details