हैदराबाद :बीती 13 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं, कलाकारों के बीच इस त्योहार का अपना अलग ही क्रेज रहा. इस मौके पर मशहूर कॉमेडियन कपल शर्मा ने भी करवा चौथ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी 'पत्नी' चक्कर खाकर गिरती नजर आ रही हैं.
बता दें, कपिल शर्मा ने अपने पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की एक क्लिप साझा की हैं. एपिसोड के इस प्रोमो में देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस सुमोना चटर्जी और सृष्टि रोडे करवा चौथ के स्पेशल एपिसोड में कपिल की पत्नी बनी हैं. वहीं, वीडियो में कपिल दोनों पत्नियों के बीच घिरे नजर आ रहे हैं.
इधर कपिल की दोनों ऑनस्क्रीन पत्नी हाथ में छलनी लिए उनका चेहरा देखने के लिए बुला रही हैं और कपिल कन्फ्यूज हैं कि वह किस पत्नी के पास जाए. ऐसे में वह सृष्टि के पास जाते हैं, ऐसा होता देख सुमोना चक्कर खाकर नीचे गिर जाती हैं.