दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करवा चौथ पर चक्कर खाकर गिरीं कॉमेडियन कपिल शर्मा की 'पत्नी', देखें वीडियो - करवा चौथ 2022

मशहूर कॉमेडियन कपल शर्मा का भी करवा चौथ सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनकी 'पत्नी' चक्कर खाकर गिरती नजर आ रही हैं.

Etv Bharatकपिल शर्मा
Etv Bharatकपिल शर्मा

By

Published : Oct 14, 2022, 1:20 PM IST

हैदराबाद :बीती 13 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं, कलाकारों के बीच इस त्योहार का अपना अलग ही क्रेज रहा. इस मौके पर मशहूर कॉमेडियन कपल शर्मा ने भी करवा चौथ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी 'पत्नी' चक्कर खाकर गिरती नजर आ रही हैं.

बता दें, कपिल शर्मा ने अपने पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की एक क्लिप साझा की हैं. एपिसोड के इस प्रोमो में देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस सुमोना चटर्जी और सृष्टि रोडे करवा चौथ के स्पेशल एपिसोड में कपिल की पत्नी बनी हैं. वहीं, वीडियो में कपिल दोनों पत्नियों के बीच घिरे नजर आ रहे हैं.

इधर कपिल की दोनों ऑनस्क्रीन पत्नी हाथ में छलनी लिए उनका चेहरा देखने के लिए बुला रही हैं और कपिल कन्फ्यूज हैं कि वह किस पत्नी के पास जाए. ऐसे में वह सृष्टि के पास जाते हैं, ऐसा होता देख सुमोना चक्कर खाकर नीचे गिर जाती हैं.

बता दें, इस साल अभी तक करवा चौथ पर कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी की कोई तस्वीर नहीं आई है, लेकिन कुछ देर पहले कपिल ने अपनी डैपर लुक में चार तस्वीरें साझा की हैं, जिनके कैप्शन में लिखा है, '4 फोटोज, सॉरी कोई कैप्शन नहीं मिला'.

कपिल शर्मा इन दिनों कामयाबी के सातवें आसमान पर हैं. वह बीते नौ साल से अपने पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो से दुनियाभर में अपने कॉमिक अंदाज से छाए हुए हैं. कपिल अब विदेशों में जाकर अपने कॉमेडी शो करते हैं और अपने चाहनेवालों को गुदगुदाते हैं.

ये भी पढ़ें :VIDEO: किसी ने मोबाइल में देख, तो किसी ने पति की याद में ऐसे मनाया करवा चौथ, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details