हैदराबाद :मशहूर दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्त भले ही हमारे बीच ना रहे हों, लेकिन आज भी कॉमेडी करते वक्त उनका मुस्कुराता चेहरा आंखों से ओझल नहीं होता है. गजोधर भैया के नाम से दर्शकों के दिलों में बसे राजू श्रीवास्तव के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने शो में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक खास एपिसोड तैयार किया है. इस एपिसोड में कॉमेडी के महारथी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ अपनी क्लासिक कल्ट कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाएंगे.
दरअसल, कपिल शर्मा ने अगले हफ्ते के एपिसोड की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें कॉमेडी के बड़े-बड़े उस्तादों को देखा जा रहा है. वहीं, कपिल के शो में कॉमेडी करने वाले कलाकार भी जमकर अपनी खुराफाती करते दिख रहे हैं.
राजू श्रीवास्तव को श्रद्धाजंलि
कपिल शर्मा ने एपिसोड की एक झलक शेयर कर कैप्शन में लिखा है, हमारे प्रिय राजू श्रीवास्त भाई को श्रद्धांजलि, इस हफ्ते. वीडियो में कपिल कहते दिखाई दे रहे हैं कि जब राजू भाई का नाम आता है तो चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है, और आज हमकों हंसते-हंसते श्रद्धांजलि देंगे.