दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कपिल शर्मा देंगे राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि, शो में दिग्गज कॉमेडियन को बुलाया - द कपिल शर्मा शो

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के लिए हास्य जगत के तमाम कॉमेडियन को अपने शो पर बुलाया है.

द कपिल शर्मा शो
द कपिल शर्मा शो

By

Published : Oct 4, 2022, 1:15 PM IST

हैदराबाद :मशहूर दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्त भले ही हमारे बीच ना रहे हों, लेकिन आज भी कॉमेडी करते वक्त उनका मुस्कुराता चेहरा आंखों से ओझल नहीं होता है. गजोधर भैया के नाम से दर्शकों के दिलों में बसे राजू श्रीवास्तव के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने शो में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक खास एपिसोड तैयार किया है. इस एपिसोड में कॉमेडी के महारथी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ अपनी क्लासिक कल्ट कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाएंगे.

दरअसल, कपिल शर्मा ने अगले हफ्ते के एपिसोड की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें कॉमेडी के बड़े-बड़े उस्तादों को देखा जा रहा है. वहीं, कपिल के शो में कॉमेडी करने वाले कलाकार भी जमकर अपनी खुराफाती करते दिख रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव को श्रद्धाजंलि

कपिल शर्मा ने एपिसोड की एक झलक शेयर कर कैप्शन में लिखा है, हमारे प्रिय राजू श्रीवास्त भाई को श्रद्धांजलि, इस हफ्ते. वीडियो में कपिल कहते दिखाई दे रहे हैं कि जब राजू भाई का नाम आता है तो चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है, और आज हमकों हंसते-हंसते श्रद्धांजलि देंगे.

कैसे हुआ था राजू श्रीवास्तव का निधन

बता दें, बीती 10 अगस्त को राजू श्रीवास्व जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए अचानक गिर गए थे. आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, राजू श्रीवास्त आईसीयू में 42 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे और फिर 22 सितंबर को उन्हें दुनिया को अलविदा कह दिया था.

राजू के निधन पूरा फिल्म जगत और टीवी इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी. वहीं, हास्य जगत के तमाम कॉमेडियन उनके निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. हालांकि, उनके परिवार और फैंस को यकीन था कि राजू जल्द ही ठीक होकर एक बार अपने चाहनेवालों को अपनी कॉमेडी से हंसाएंगे.

ये भी पढे़ं : 'आदिपुरुष' में रावण के रोल पर ट्रोल हुए सैफ अली खान, यूजर्स बोले- ये तो खिलजी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details