मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने पॉपुलर चैट शो 'द कपिल शर्मा शो' के बंद होने की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'TKSS' का आखिरी एपिसोड जून के महीने में प्रसारित होगा. हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि 'द कपिल शर्मा शो' एक ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी करेगा या नहीं. इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है और कॉमेडी सीरीज के बारे में कुछ समय में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
तमाम अफवाहों पर लोकप्रिय कॉमेडियन एक्टर और शो के होस्ट कपिल शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. कपिल शर्मा का कहना है कि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. सीजन की अंतिम प्रसारण तिथि निर्धारित करने के लिए अभी कोई डेडलाइन नहीं है. कपिल ने बताया, 'हमें जुलाई में अपने लाइव टूर के लिए यूएसए (USA) दौरे पर जाना है और हम देखेंगे कि उस समय क्या करना है. अभी इसमें टाइम है.' 'द कपिल शर्मा शो' साल 2016 में शुरू हुआ था. शो का चौथा सीजन पिछले साल सितंबर से शुरू हुआ, जिसमें अर्चना पूरन सिंह ने गेस्ट जज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई थी.