मुंबई : कॉमेडी की दुनिया के सरताज कपिल शर्मा को बीती रात अपनी बेटी अनायरा संग रैंप पर वॉक करते देख गया. यहां कपिल शर्मा ने अपनी बेटी संग स्टेज पर अपनी कमाल की केमिस्ट्री से गरदा उड़ा दिया है. रैंप पर कपिल और उनकी बेटी की ब्लैक कलर कॉस्ट्यूम में शानदार ट्यूनिंग देखने को मिली. कपिल के साथ-साथ लाफ्टर क्वीन भारती सिंह अपने बेटे गोला संग यहां पहुंची थी तो वहीं दोबारा कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो ज्वाइन कर चुके एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को यहां देखा गया. अब सोशल मीडिया पर कपिल और उनकी बेटी का रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.
यहां, वीडियो में देखा जा रहा है कि कपिल शर्मा अपनी बेटी अनायरा संग जमकर रैंप वॉक रहे हैं. बेटी संग कपिल की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. वहीं, कपिल के संग उनकी बेटी भी रैंप पर के आस-पास मौजूद लोगों को हाय भी कर रही हैं. कपिल और उनकी बेटी का यह जेस्चर देख उनके वीडियो पर खूब प्यार लुटाया जा रहा है.