मुंबई :कनिका मान टीवी की दुनिया की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह अपने टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' से पापुलर हुईं. इसके बाद उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी-12' में स्टंट करते हुए देखा गया. कनिका ने एल्बम में भी काम किया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली 'गुड्डन' हाल ही में बिकिनी में फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्होंने एक के बाद एक हॉट पोज दिए हैं.
'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' की एक्ट्रेस कनिका मान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'समय के साथ मैंने धूम मचा दी.' अपने फोटोशूट के लिए कनिका ने पर्पल कलर का बिकिनी को सेलेक्ट किया, जो नेट का है. एक्ट्रेस ने पूल के किनारे बैठकर पानी संग कई सारे पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक कराई हैं, जिसे फैंस से खूब सारा प्यार मिला है. एक यूजर ने फोटो देख कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'मछली जल की रानी है'.