Juhi Parmar : 'बार्बी' देख भड़की ये टीवी एक्ट्रेस, 15 मिनट में फिल्म छोड़कर बेटी संग थिएटर से आई बाहर - Barbie
Juhi Parmar : टीवी की फेमस एक्ट्रेस जूही परमार हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म बार्बी को देख भड़क उठी हैं. एक्ट्रेस अपनी 10 साल की बेटी संग फिल्म देखने थिएटर गई थी और फिल्म शुरू होने के 15 मिनट बाद ही फिल्म बीच में छोड़कर बाहर आ गईं. जानिए क्यों?
जूही परमार
By
Published : Jul 25, 2023, 10:02 AM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 10:18 AM IST
हैदराबाद : टीवी की कुमकुम फेम एक्ट्रेस जूही परमार भले ही अभिनय की दुनिया से दूर हो, लेकिन एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं. जूही परमार अब अपनी बेटी संग अपनी जिंदगी बिता रही हैं. जूही जूही अपनी 10 साल की बेटी संग हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म बार्बी देखने पहुंची थीं. जूही परमार फिल्म शुरू होने के शुरुआती 15 मिनट बाद ही थिएटर्स से अपनी बेटी को बाहर लेकर आ गई हैं. जूही परमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. टीवी एक्ट्रेस ने बार्बी के मेकर्स को बुरा-बुरा कहा है.
15 मिनट में हॉल से बाहर आ गईं एक्ट्रेस
जूही परमार का कहना है कि शुरुआत के 15 मिनट में फिल्म में ऐसे कई सीन आए जो उनकी बेटी की जिंदगी पर बुरा असर डाल सकते हैं. इसलिए उन्होंने थिएटर से आना ठीक समझा.
जूही ने लिखा ओपन लेटर
जूही ने इंस्टाग्राम पर बार्बी की मेकर ग्रेटा गर्विग के लिए एक ओपन लेटर लिखा है और उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है, मैं अपनी गलती भी मानती हूं कि मैं अपनी 10 साल की बेटी संग फिल्म बार्बी देखने थिएटर में पहुंची, यह एक पीजी 13 फिल्म निकली, इस फिल्म के शुरुआती 15 मिनट में भद्दी भाषा और सेक्सुअल कोनोटेशन को देखते हुए मैं तो अपनी बेटी संग बाहर आई गई, मैं अभी भी यही सोच रही हूं कि मैं अपनी बेटी को क्या दिखा दिया, मैं इस फिल्म का इंतजार कर रही थी, लेकिन इसने मुझे निराश किया.