मुंबई :घर-घर पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. अब इस शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो छोड़ दिया है. एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाया है. एक्ट्रेस बीते 15 साल से इस शो का हिस्सा थी. इससे पहले शैलेष लोढ़ा ने शो से किनारा कर शो मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब एक्ट्रेस के आरोपों पर असित मोदी का रिएक्शन आया है. उन्होंने एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाने जा रहे हैं.
एक्ट्रेस के आरोप
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. एक्ट्रेस का आरोप है कि असित, सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज इन तीनों ने मिलकर उनके साथ बदसलूकी की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि यह होली के दिन हुआ है. एक्ट्रेस का आरोप है कि होली के दिन उन्हें सेट सेट से नहीं जाने दिया और बाद में सभी के जाने के बाद उनके साथ बदतमीजी हुई, जिसके चलते वह परेशान हो गईं.
एक्शन मोड में आए मेकर्स
वहीं, इन आरोपों के बाद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का कहना है, 'सेट पर जेनिफर का रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं रहता था, वह अपने रोल पर फोकस नहीं कर रही थीं, प्रोडक्शन से उनकी शिकायत की जा रही थी, इतना ही नहीं उन्होंने अपने शूट के आखिरी दिन खूब गालियां भी दी थी'. असित ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों के निराधार बताया है.
वहीं, शो की डायरेक्शन टीम से जुड़े मेंबर अरमान, ऋषि दवे और हर्षद जोशी ने कहा है, टीम के साथ उनकी बदतमीजी बढ़ती जा रही थी, वह जब भी शूट खत्म करके जाती तो बहुत तेजी से कार को निकालकर ले जाती थीं, वो इस बात की भी चिंता नहीं करती थी कि उनकी कार के दाए-बांए और पीछे किसी भी शख्स को चोट भी लग सकती है, वो सेट की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाती रहती थीं, इसलिए उनका यह रवैया देख हमें उनका कॉन्ट्रैक्ट मजबूरन खत्म करना पड़ा, असित को वह बिना वजह बदनाम कर रही है, वह उनके बेकार रवैये के दौरान अमेरिका में थे, हमने भी एक्ट्रेस के आरोपों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है'.
ये भी पढे़ं : TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर दिलीप जोशी के घर बंदूक लेकर पहुंचे 25 लोग! अलर्ट मोड पर पुलिस