हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को हाल ही में पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण 8 में एक साथ देखा गया. यहां कपूर सिस्टर्स ने यहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को खोलकर रख दिया. जाह्नवी कपूर बड़ी बहन हैं और बॉलीवुड में खुशी से पहले ही एंटर कर चुकी हैं. ऐसे में जाह्नवी ने शो में ज्यादा चीजों पर खुलकर बात की हैं. यहां जाह्नवी ने अपनी दिवंगत स्टार मां श्रीदेवी, बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़ियां और छोटी बहन खुशी कपूर के रिलेशनशिप स्टेटस पर भी बात की.
करण जौहर के इस खास शो में जाह्नवी कपूर ने पहले तो बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को अपना दोस्त बताया और फिर बाद में उनकी ही बातों से पता चल गया कि वह उन्हें ही डेट कर रही हैं. वहीं, शो में जाह्नवी कपूर ने यह भी कहा कि वह किसी एक्टर को डेट नहीं करेंगी. जाह्नवी कपूर की इस बात का इशारा एक्टर कार्तिक आर्यन की ओर था, क्योंकि जाह्नवी और कार्तिक की डेटिंग की अफवाहें भी फैल चुकी हैं. जाह्नवी ने कहा है कि वह फ्री रहना चाहती हैं इसलिए किसी एक्टर को डेट नहीं करेंगी.