दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड से लेकर बहन खुशी पर बड़े खुलासे, बताया क्यों नहीं किया किसी एक्टर को डेट - कॉफी विद करण जाह्नवी कपूर

Janhvi Kapoor in KWK 8 : जाह्नवी कपूर ने करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण 8 में अपनी रिलेशनशिप के सारे भेद खोलकर रख दिए हैं. जानिए क्या-क्या बोलीं एक्ट्रेस.

Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 10:14 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को हाल ही में पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण 8 में एक साथ देखा गया. यहां कपूर सिस्टर्स ने यहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को खोलकर रख दिया. जाह्नवी कपूर बड़ी बहन हैं और बॉलीवुड में खुशी से पहले ही एंटर कर चुकी हैं. ऐसे में जाह्नवी ने शो में ज्यादा चीजों पर खुलकर बात की हैं. यहां जाह्नवी ने अपनी दिवंगत स्टार मां श्रीदेवी, बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़ियां और छोटी बहन खुशी कपूर के रिलेशनशिप स्टेटस पर भी बात की.

करण जौहर के इस खास शो में जाह्नवी कपूर ने पहले तो बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को अपना दोस्त बताया और फिर बाद में उनकी ही बातों से पता चल गया कि वह उन्हें ही डेट कर रही हैं. वहीं, शो में जाह्नवी कपूर ने यह भी कहा कि वह किसी एक्टर को डेट नहीं करेंगी. जाह्नवी कपूर की इस बात का इशारा एक्टर कार्तिक आर्यन की ओर था, क्योंकि जाह्नवी और कार्तिक की डेटिंग की अफवाहें भी फैल चुकी हैं. जाह्नवी ने कहा है कि वह फ्री रहना चाहती हैं इसलिए किसी एक्टर को डेट नहीं करेंगी.

वहीं, जाह्नवी कपूर ने अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के रिलेशनशिप स्टेटस पर भी बात की. करण ने जाह्नवी से पूछा क्या खुशी द आर्चीज के कोस्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं? इस पर जाह्नवी ने कहा कि वह यह बोल दे कि यह झूठ है, खुशी कपूर ऐसा करती हैं और फिर हंस पड़ती हैं, इसके बाद करण ने पूछा अगर तुम्हें इंडस्ट्री में किसी के साथ खुशी की सेटिंग करनी हो तो वो कौन है, इस पर जाह्नवी ने वेदांग का ही नाम लिया.

करण जौहर ने जाह्नवी कपूर से शिखर पहाड़िया पर सवाल किया. करण ने पूछा पहले तुम शिखर पहाड़िया को डेट कर रही थीं और फिर किसी और को डेट करने लगीं और फिर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हों? इस पर जाह्नवी ने जवाब दिया 'आपने वो गाना सुना है 'नादान परिंदे घर आजा,' शिखर मेरे लिए वह गाना बहुत गाता था'.

ये भी पढ़ें : करण जौहर ने रणबीर स्टारर 'एनिमल' को बताया 2023 की बेस्ट फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details