दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BB 16: सलमान खान ने विक्की कौशल के लिए कही ये बात, शर्म से लाल हुईं कैटरीना कैफ - BB 16

सलमान खान एक्टर विक्की कौशल की जासूसी करना चाहते हैं. कैटरीना कैफ ने उनसे एक सवाल किया था कि अगर उन्हें भूत बनने का मौका मिला तो वह क्या करेंगे.

सलमान खान
सलमान खान

By

Published : Oct 29, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 3:50 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 16 वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इस हफ्ते शो में शनिवार का वार एपिसोड में उनकी को-स्टार कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' की टोली संग नजर आएंगी. इससे पहले मेकर्स ने एपिसोड के प्रोमो शेयर किए हैं. इस एपिसोड के प्रोमो बड़े ही दिलचस्प और शानदार हैं.

कैटरीना ने पूछा सलमान से सवाल

बात करते हैं शनिवार का वार एपिसोड के नए प्रोमो की जिसमें कैटरीना कैफ शो के होस्ट सलमान खान से एक सवाल कर रही हैं. कैटरीना ने सलमान खान से पूछा, 'अगर आपको मौका मिले भूत बनने का तो आप भूत बनकर किसकी जासूसी करेंगे'.

विक्की कौशल को 'फायर' करना चाहते हैं सलमान खान

कैटरीना कैफ के इस दिलचस्प सवाल का सलमान ने डेयरिंग जवाब दिया. सलमान खान ने कैटरीना कैफ के सवाल पर सीधे कैटरीना कैफ के पति और एक्टर विक्की कौशल का नाम लिया. सलमान ने कहा, एक ही तो बंदा है उसका नाम विक्की कौशल है,'. कैटरीना ने पूछा क्यों तो सलमान ने कहा, 'लविंग हैं, केयरिंग हैं, डेयरिंग हैं..उसके बारे में बात करता हूं तो आप ब्लशिंग हैं'.

वाकई में सलमान खान का जवाब सुनने के बाद कैटरीना शर्म से लाल हो जाती हैं. बता दें, इस एपिसोड में कैटरीना ने पीले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई और सलमान खान प्रिंटेड ब्लैक शर्ट और पैंट में डैशिंग लुक लग रहे है.

सलमान-कैटरीना कैफ का अफेयर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और कैटरीना कैफ अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहे थे, लेकिन रणबीर कपूर के बीच में आने से कैटरीना और सलमान के बीच दूरी होने लगी. वहीं, रणबीर की लाइफ में दीपिका के आने से कैटरीना और रणबीर अलग हो गए. इधर, दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली और कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से 9 दिसंबर 2021 को शादी रचा घर बसा लिया. वहीं, 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट की मांग भरी और वह कुछ ही दिनों में पिता बनने वाले हैं. लेकिन सलमान खान अभी भी सिंगल हैं.

टाइगर-3 में दिखेगी जोड़ी

बता दें, सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर 'टाइगर-3' में दिखने जा रही है. यह फिल्म अगले साल 2023 की दिवाली पर रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :बड़ी बहन शाहीन भट्ट के इस Special Day पर मां बन सकती हैं आलिया भट्ट

Last Updated : Oct 29, 2022, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details