मुंबई:'देसी कलाकार', 'ब्राउन रंग', 'ब्लू आईज' और 'लव डोज' जैसे हिट गानों के लिए फेमस रैपर यो यो हनी सिंह का नया ट्रैक 'नागन' रिलीज होने वाला है. सिंगर ने कहा कि यह उनके दूसरे गानों से बिल्कुल अलग है. यह पूरी तरह पंजाबी ट्रैक है जबकि इससे पहले उनके गानों में वेस्टर्न अर्बन म्यूजिक की झलक होती थी. सोशल मीडिया पर 'नागन' का टीजर रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है.
Honey Singh Song: हनी सिंह का नया गाना 'नागन' का टीजर रिलीज, एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा - लव डोज
फेमस रैपर हनी सिंह के गानों को बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी इनके गानों को पसंद करते हैं. इनका लेटेस्ट वीडिय ट्रैक रिलीज होने वाला है. सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका टीजर रिलीज किया है. पढ़ें पूरी खबर..
Honey Singh