हैदराबाद :Hina Khan Web Series Shadyantra Teaser OUT: हिना खान के ब्रेकअप की खबरों का सच सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने खुद इससे पर्दा हटा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस के क्रिप्टिक पोस्ट पर कहा जा रहा था कि 13 साल बाद हिना का बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से ब्रेकअप हो गया है. लेकिन किसी को क्या पता था हिना खान अपनी अपकमिंग सीरीज 'षडयंत्र' में उनके खिलाफ रची गई साजिश की बात कर रही थीं. जी हां, हिना खान की नई सीरीज 'षडयंत्र' आ रही है, जिसका एक्ट्रेस ने ट्रेलर जारी किया है.
सीरीज 'षडयंत्र' के बारे में जानें
हिना खान ने सोशल मीडिया परसीरीज 'षडयंत्र' का ट्रेलर जारी कर लिखा है, 'मैं फंसी हूं झूठ और फरेब के जाल में...किसने रचा ये षडयंत्र'. बता दें, सीरिज 'षडयंत्र' एक सस्पेंस और थ्रिलर सीरीज है. हिना खान के अलावा इसमें एक्टर कुणाल रॉय कपूर, चंदन रॉय सान्याल नजर आएंगे. यह एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड सीरीज है, जिसमें हिना खान बुरी तरह फंस चुकी हैं.
झूठी निकलीं हिना खान के ब्रेकअप की खबरें
इससे पहले हिना खान ने जो दो दर्दभरे पोस्ट शेयर किए थे, वेसीरीज 'षडयंत्र' में हिना खान के किरदार से जुड़े थे, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस का ब्रेकअप मान लिया था. दरअसल, हिना के इन पोस्ट से जाहिर हो रहा था कि हिना खान को प्यार में धोखा मिला है और बॉयफ्रेंड से लंबी रिलेशनशिप के 13 साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया है. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई थी.
क्या थे हिना खान के ये पोस्ट?
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए थे. पहले पोस्ट में हिना ने लिखा था, ‘जो लोग आपके साथ विश्वासघात करते हैं, उनपर अंधविश्वास करने के लिए खुद को माफ करें. कभी-कभी अच्छा दिल बुरा नहीं देख पाता है'.