मुंबई :टीवी की हसीना हिना खान यूं तो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच खूब पॉपुलर हैं और खूब पसंद भी की जाती हैं. हिना खान भी अपने फैंस का पूरा ख्याल रखती हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ सिजलिंग अवतार भी फ्लॉन्ट करती हैं. अब हिना खान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो रहा है. दरअसल, एक पार्किंग में हिना खान को उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को किस करते देखा जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने शोर मचा दिया है और चारों ओर इस वीडियो की चर्चा हो रही है.
बीएफ को किस करती कैमरें में कैद हुईं हिना खान
बता दें, हिना खान को उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल एयरपोर्ट पर पिक करने आए थे. इस दौरान पार्किंग में अपनी कार के पास जाते वक्त हिना खान ने बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटाया और उनके गालों पर प्यार से किस किया. अब हिना खान का बॉयफ्रेंड को किस करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर खूब नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं.