मुंबई: हिना खान आज (25 मई को) कश्मीर के श्रीनगर में हैं, जहां वे जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में शिरकत की. 'आरआरआर' अभिनेता राम चरण के बाद हिना खान कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय सेलिब्रिटी हैं. हिना ने गुरुवार को कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने उन्हें पर्सनली इनवाइट किया था. शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व किया.
हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाहग्राम पर जी20 की कुछ खास तस्वीरें फैंस संग साझा की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने श्रीनगर के मेयर का शुक्रिया अदा की है. हिना ने कैप्शन में लिखा, 'जम्मू-कश्मीर और देश में युवाओं के लिए सकारात्मक विकास और रचनात्मक विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर में जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं. नये कश्मीर के विकास की कहानी में योगदान देने और साथी कश्मीरी युवाओं को प्रेरित करने पर गर्व है.'
हिना ने आगे लिखा, 'आज अद्भुत प्रतिभा से मुलाकात हुई, इस खास अवसर के लिए श्रीनगर के मेयर को धन्यवाद. वास्तविक उपलब्धि हासिल करने वालों को होम गवर्नर से मान्यता मिलना उत्साहजनक है. अपने भविष्य के लिए सही रास्ता चुनने के लिए बहुत से लोगों को प्रेरित करने की उम्मीद है. इस शानदार पहल के लिए श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू को धन्यवाद.' तस्वीरों में हिना लाइट येलो कलर की हैवी कढ़ाई वाली अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने सूट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किया है. उन्होंने हेयरस्टाइल के लिए पोनीटेल को चुना.
पोस्ट के पहले तस्वीर में हिना मेयर जुनैद अजीम मट्टू संग नजर आ रही हैं. अन्य तस्वीर में वह जी20 समिट में शामिल हुए अन्य सदस्यों के साथ पोज देते दिखीं. हिना ने अपने पोस्ट में कुछ वीडियोज भी जगह दी है, जिसमें मेयर से खास मुलाकात, जी20 की स्क्रीनिंग और वहां प्रदर्शनी में लगे कुछ स्टॉल की झलकियां देखने को मिलेगी. हिना की ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर हो रही हैं.
यह भी पढ़ें:Ram Charan : G20 बैठक में 'नाटू-नाटू' पर फॉरेन डेलीगेट्स संग नाचे पर RRR स्टार राम चरण, देखें वीडियो