मुंबई : टीवी के पॉपुलर सीरियल 'यह रिश्ता का क्या कहलाता है' से घर-घर मशहूर हुईं और बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट अपना जलवा दिखा चुकीं दिग्गज टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने परिवार के साथ रमजान का महीना शुरू होने के ठीक पहले उमराह करने मक्का पहुंची हैं. हिना खान का यह पहला उमराह है. एक्ट्रेस बीती रात उमराह करने मक्का के लिए निकली थीं. हिना खान ने जेद्दा से मक्का जाने वाले रास्ते की कार से तस्वीरें शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने मक्का पहुंचकर सोशल मीडिया पर अब अपने परिवार संग तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में हिना खान ने व्हाइट रंग के उमराह करने के कपड़े पहने हुए हैं. इन तस्वीरों में हिना खान अपने परिवार के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर हिना खान ने लिखा उर्दू के कुछ शब्द लिखे हैं, जिन्हें कोई उर्दूभाषी ही समझ सकता है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि जिस तरह हिंदू धर्म में तीर्थयात्री यात्रा शुरू करने से पहले भगवान का नाम लेते हैं, ठीक उसी तरह हिना खान ने भी इन शब्दों से अल्लाह को याद किया है.
इन तस्वीरों को शेयर कर हिना खान ने लिखा है, 'Labaik Allahuma Labbaik Bismillah'. बता दें, जब से शाहरुख खान की उमराह करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, तब से कई स्टार उमराह करने मक्का पहुंचे हैं.