दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hina Khan Umrah : रमजान से पहले उमराह करने पहुंचीं हिना खान, फैमिली संग सामने आईं तस्वीरें

Hina Khan Umrah : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपना पहला उमराह करने मक्का पहुंची हैं. बीती रात एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी दी थी और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं. हिना खान ने मक्का के लग्जरी होटल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 10:24 PM IST

मुंबई : टीवी के पॉपुलर सीरियल 'यह रिश्ता का क्या कहलाता है' से घर-घर मशहूर हुईं और बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट अपना जलवा दिखा चुकीं दिग्गज टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने परिवार के साथ रमजान का महीना शुरू होने के ठीक पहले उमराह करने मक्का पहुंची हैं. हिना खान का यह पहला उमराह है. एक्ट्रेस बीती रात उमराह करने मक्का के लिए निकली थीं. हिना खान ने जेद्दा से मक्का जाने वाले रास्ते की कार से तस्वीरें शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने मक्का पहुंचकर सोशल मीडिया पर अब अपने परिवार संग तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में हिना खान ने व्हाइट रंग के उमराह करने के कपड़े पहने हुए हैं. इन तस्वीरों में हिना खान अपने परिवार के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर हिना खान ने लिखा उर्दू के कुछ शब्द लिखे हैं, जिन्हें कोई उर्दूभाषी ही समझ सकता है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि जिस तरह हिंदू धर्म में तीर्थयात्री यात्रा शुरू करने से पहले भगवान का नाम लेते हैं, ठीक उसी तरह हिना खान ने भी इन शब्दों से अल्लाह को याद किया है.

इन तस्वीरों को शेयर कर हिना खान ने लिखा है, 'Labaik Allahuma Labbaik Bismillah'. बता दें, जब से शाहरुख खान की उमराह करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, तब से कई स्टार उमराह करने मक्का पहुंचे हैं.

शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' की रिलीज से पहले यहां पहुंचे थे और फिल्म की कामयाबी को देखकर पता चलता है कि मक्का में उनकी दुआ कबूल कर ली गई थी. तभी तो फिल्म ने अभी तक 1150 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. शाहरुख खान के 30 साल के करियर की यह पहली फिल्म है, जिसने इतनी मोटी कमाई की है.

शाहरुख खान के बाद सोशल मीडिया स्टार और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और फैजल शेख भी उमराह करने पहुंचे थे और हिना खान परिवार संग वहां पहुंची हैं. बता दें, अब रमजान का महीना शुरू होने वाला है और अगले महीने (अप्रैल) में ईद भी है.

ये भी पढे़ं : Faisal Shaikh Umrah : शाहरुख खान के बाद मक्का पहुंचा ये एक्टर, माता-पिता को कराया उमराह

Last Updated : Mar 21, 2023, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details