दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ को किया बर्थडे विश, लिखा- मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक - कपिल गिन्नी

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाई दी हैं. साथ ही इस पोस्ट में पत्नी संग खूबसूरत तस्वीरे भी शेयर की हैं.

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

By

Published : Nov 18, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 5:25 PM IST

हैदराबाद :दुनियाभर में अपने कॉमिक अंदाज से मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 18 नवबंर को पत्नी गिन्नी चतरथ का 33वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर कपिल ने पत्नी गिन्नी के नाम प्यारभरा बधाई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ को उनके जन्मदिन पर खास बधाई पोस्ट शेयर ढेर सारा प्यार भी बरसाया है. साथ ही इस पोस्ट में पत्नी संग खूबसूरत तस्वीरे भी शेयर की हैं.

मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक- कपिल शर्मा

कपिल ने पत्नी गिन्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक, मेरी जिंदगी में रंग घोलने के लिए शुक्रिया, इस दुनिया में आपको वो सब प्यार और आशीर्वाद मिले जिसके तुम हकदार हो. कपिल ने 10 मिनट पहले ही यह पोस्ट शेयर किया है.

कैसे शुरू हुई कपल की लवस्टोरी

कपिल की पहली मुलाकात गिन्नी के कॉलेज में ही हुई थी. इस बात का खुलासा कपिल ने एक शो में भी किया था. कपिल पत्नी गिन्नी को शुरू से ही अपना लकी चार्म में मानते हैं. इसलिए उन्होंने गिन्नी से शादी करने की ठान ली थी. कपिल ने बताया था, 'मैंने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की थी और मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर में नेशनल विजेता था.

यहां हुई पहली मुलाकात

कपिल ने आगे बताया कि साल 2005 में पॉकेट मनी के लिए वह नाटक डायरेक्ट किया करते थे और उस वक्त आईपीजे कॉलेज में भी पढ़ रहे थे. कपिल ने बताया कि मैं कुछ छात्रों का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया था. उस कॉलेज में गिन्नी भी आई थी और यहां हमारी पहली मुलाकात हुई. मैं उस वक्त 24 और गिन्नी 18 साल की थीं. मुझे गिन्नी से काफी इंप्रेस हुआ और मैंने गिन्नी को कहा कि वह लड़कियों के ऑडिशन लें, जब हमे रिहर्सल शुरू की तो गिन्नी मेरे लिए खाना लेकर आने लगी थी, लेकिन उस वक्त मुझे लगा था कि वह मुझे सम्मान देने के लिए ऐसा कर रही हैं'.

गिन्नी के मन में क्या चल रहा था

खाना देने वाली बात पर गिन्नी ने बताया था कि वह कपिल को देखते ही उन्हें पसंद करने लगी थीं और यही वजह थी कि वह कपिल के लिए खाना लेकर जाती थीं. कपिल ने बताया कि एक दोस्त ने उनसे कहा था कि गिन्नी तुम्हें लाइक करती हैं तो कपिल को दोस्त की बात पर यकीन नहीं हुआ और वह गिन्नी से पूछने चले और तो गिन्नी ने हां में जवाब दिया.

जब गिन्नी से दूर जाने लगे थे कपिल

बता दें, कपिल ने बताया था, 'गिन्नी मुझसे और मेरे काम से काफी प्रभावित हो रही थी क्योंकि उन्होंने मुझे कम उम्र से ही काम करते देखा था और ऐसे में हमारे बीच अच्छी केमेस्ट्री बनने लगी थी. इसके बाद जब मैं मुंबई लॉफ्टर चैलेंज के लिए इंटरव्यू देने गया तो मैं रिजेक्ट हो गया, मैंने गिन्नी को फोन पर कहा कि वह मुझे कॉल ना करें और मैंने यह सोचकर गिन्नी से दोस्ती तोड़ दी क्योंकि मुझे उसमें फ्यूचर नजर नहीं आ रहा था. दूसरी बात गिन्नी मुझसे ज्यादा अमीर थी और अपनी जाति भी अलग थी. फिर मैंने दोबार लॉफ्टर चैलेंज में किस्मत आजमाई और मैं सिलेक्ट हो गया फिर गिन्नी ने मुझे फोन कर बधाई दी.

जब रिजेक्ट हुआ कपिल की शादी का प्रस्ताव

कपिल ने आगे बतााय था, 'जब मैंने पैसा कमाना शुरू कर दिया तो मेरी मां गिन्नी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंच गई, लेकिन गिन्नी के पापा ने मना कर दिया. इसके बाद मैंने अपना सारा ध्यान अपने काम पर और गिन्नी ने एमबीए की पढ़ाई पर लगा दिया. मैं मुंबई में सेटल हो गया और आगे बढ़ता रहा. इस अंतराल में गिन्नी को अहसास हुआ है कि कपिल बहुत ही केयरिंग और लविंग पर्सन हैं. इधर, कपिल भी बढ़ती उम्र को देखते हुए शादी के लिए मन बना चुके थे. कपिल की कामयाबी आगे बढ़ती गई और गिन्नी उनकी जिंदगी में 12 दिसंबर, 2018 हमेशा-हमेशा के लिए आ गईं. दोनों की शादी जालंधर में हुई थी.

ये भी पढे़ं : माधुरी दीक्षित संग विक्की कौशल का शानदार डांस वीडियो वायरल, आपने देखा क्या?

Last Updated : Nov 18, 2022, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details