हैदराबाद : Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Wedding Anniversary: मशहूर कॉमेडियन और 'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया 3 दिसंबर को शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने साल 2017 में शादी रचाई थी. भारती सिंह इस साल मां भी बनी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. इस खास मौके पर भारती सिंह ने पति को शादी की सालगिरह की बधाई दी है और शादी के मंडप से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर पति के नाम प्यारा सा नोट लिखा है.
भारती सिंह ने शादी के मंडप से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह शादी के खूबसूरत जोड़े में पति हर्ष संग फेरे लेती दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर पति को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए भारती सिंह लिखती हैं, 'शादी की सालगिरह मुबारक हो हसबैंड हर्ष जी, आपको ढेर सारा प्यार, 3 दिसंबर का दिन मेरी जिंदगी का गोल्डन दिन है'.
फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई
भारती सिंह के इस बधाई पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स उन्हें शादी की सालगिरह पर जमकर बधाई दे रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने लिखा है, 'शादी की सालगिरह मुबारक हो भारती और हर्ष'. इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, सिंगर नेहा कक्कर के हसबैंड और सिंगर रोहनप्रीत सिंह, सिंगर टोनी कक्कर और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह समेत कई सेलेब्स इस खास दिन पर कपल पर प्यार और आशीर्वाद लुटा रहे हैं. वहीं, भारती के डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस ने उनके इस पोस्ट को लाइक कर शादी की सालगिरह की बधाई दी है.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
भारती सिंह और हर्ष की शादी
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनों ही टीवी होस्ट और एंकर हैं. दोनों की मुलाकात इस तरह शो करते-करते हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद साल 2017 में 3 दिसंबर के दिन दोनों ने शादी कर घर बसा लिया. अब कपल के पास एक खूबसूरत बेटा है, जिसे यह प्यार से गोला बुलाते हैं. भारती बेटे गोला संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस का अंटेशन लेती हैं.
ये भी पढे़ं : सूफियाना अंदाज में हुई हंसिका मोटवानी की संगीत सेरेमनी, वीडियो में देखें कपल की स्पेशल एंट्री