मुंबई :टीवी की राम-सीता की जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी अब एक पारिवारिक लाइफ इन्जॉय कर रहे हैं. शादी के बाद कपल की दो बेटियां हुई हैं और अब कप अपनी बेटियों संग अपनी जिंदगी को सुहाना बना रहे हैं. गुरमीत चौधरी और देबीना अपनी छोटी बेटी को लेकर महादेव की नगरी काशी यानी वाराणसी ने पहुंचे हैं. यहां कपल ने अपनी छोटी बेटी का मुंडन कराया है. अब गुरमीत-देबीना की बेटी की मुंडन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वाराणसी के घाट से गुरमीत और देबीना की बेटी के मुंडन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, एक्टर ने भी अपनी बेटी का मुंडन होने जाने के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. घाट पर टीवी की इस हिट राम-सीता की जोड़ी को देखने वालों की भीड़ लग गई.