दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gurbina Daughter Face : प्रियंका चोपड़ा के बाद अब इस खूबसूरत कपल ने दिखाया बेटी का चेहरा, फैंस बोले- So Cute - गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी

Gurbina Daughter Face : टीवी के शानदार और खूबसूरत कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी दूसरी बेटी का चेहरा सामने ला दिया है. कपल ने यह जब किया है तब हाल ही में बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती का चेहरा पहली बार पूरी दुनिया को दिखाया था.

Gurbina Daughter Face
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी

By

Published : Feb 3, 2023, 2:47 PM IST

मुंबई :टीवी की राम-सीता की जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अब पेरेंट्सहुड को इन्जॉय कर रहे हैं. कपल अब दो फूल सी बेटियों के पेरेंट्स हैं. बता दें, देबिना ने साल 2022 में दो बेटियों को जन्म दिया था. कपल की पहली बेटी 3 अप्रैल तो दूसरी बेटी ने 11 नवंबर को जन्म लिया था. पहली और बड़ी बेटी को उनके फैंस देख ही चुके थे और अब नवंबर से उन्हें कपल की दूसरी बेटी की झलक का इंतजार था. अब कपल ने अपने फैंस का इंतजार खत्म खरते हुए अपनी छोटी बेटी दिविशा का भी चेहरा दिखा दिया है. अब फैंस कपल की बेटी संग इस खूबसूरत तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Debina Bonnerjee की बेटियों ने जीता फैंस का दिल!

गुरमीत और देबिना ने अभी थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर बेटी संग एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'ये है हमारी जादुई बेटी दिविशा...गुड वाइब्स और ब्लेसिंग ऑलवेज.'

फोटो में दिविशा व्हाइट रंग की फ्रिल फ्रॉक में दिख रही हैं. इस तस्वीर में कपल की नन्हीं परी का लुक बेहद क्यूट और मासूम लग रहा है. कपल इस तस्वीर में अपनी बेटी को किस करते दिख रहा है.

वहीं, कपल ने जो दूसरी फोटो शेयर की है, उसमें देबिना बनर्जी सिंड्रेला ड्रेस में छोटी बेटी दिविशा को गोद में लिए बैठी हैं. वहीं, गुरमीत बड़ी बेटी लियाना को गोद लिए खड़े हैं.

अब फैंस लुट रहे प्यार

कपल की बेटी संग इन क्यूट तस्वीरों पर फैंस अब जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, सो क्यूट. वहीं, अन्य फैन ने लिखा है, आपके परिवार को किसी की नजर ना लगे. बता दें, कपल के पोस्ट को उनके 1 वाख 13 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है.

ये भी पढ़ें :Bollywood New Moms Kids Face : प्रियंका चोपड़ा ने दुनिया को दिखाया बेटी का चेहरा, आलिया भट्ट समेत इन एक्ट्रेस के बच्चों की पहली झलक बाकी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details