मुंबई :टीवी की राम-सीता की जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अब पेरेंट्सहुड को इन्जॉय कर रहे हैं. कपल अब दो फूल सी बेटियों के पेरेंट्स हैं. बता दें, देबिना ने साल 2022 में दो बेटियों को जन्म दिया था. कपल की पहली बेटी 3 अप्रैल तो दूसरी बेटी ने 11 नवंबर को जन्म लिया था. पहली और बड़ी बेटी को उनके फैंस देख ही चुके थे और अब नवंबर से उन्हें कपल की दूसरी बेटी की झलक का इंतजार था. अब कपल ने अपने फैंस का इंतजार खत्म खरते हुए अपनी छोटी बेटी दिविशा का भी चेहरा दिखा दिया है. अब फैंस कपल की बेटी संग इस खूबसूरत तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
Debina Bonnerjee की बेटियों ने जीता फैंस का दिल!
गुरमीत और देबिना ने अभी थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर बेटी संग एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'ये है हमारी जादुई बेटी दिविशा...गुड वाइब्स और ब्लेसिंग ऑलवेज.'
फोटो में दिविशा व्हाइट रंग की फ्रिल फ्रॉक में दिख रही हैं. इस तस्वीर में कपल की नन्हीं परी का लुक बेहद क्यूट और मासूम लग रहा है. कपल इस तस्वीर में अपनी बेटी को किस करते दिख रहा है.