मुंबई : एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपनी बड़ी बेटी लियाना चौधरी के बर्थडे को कोलकाता में शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी दो बेटियों के पैरेंट्स हैं. बड़ी बेटी लियाना का जन्म 3 अप्रैल 2022 को हुआ. बेटी के पहले बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए मां देबिना बनर्जी ने अपने होम टाउन कोलकाता में विशेष तैयारी की और खूबसूरत सजावट कराया. मिड नाइट में सेलिब्रेट करने के लिए इवेंट प्लेस को आकर्षक रूप से यूनिकॉर्न थीम में सजाया गया था. इवेंट के बाद पैरेंट्स ने बच्चों के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं.
इवेंट में जहां, लियाना डिजाइनर फ्रॉक में काफी सुंदर लग रही थीं. वहीं उनकी मां देबिना बनर्जी पिंक ड्रेस और मैचिंग सेंडल पहन रखी थीं. दूसरी ओर गुरमीत ने व्हाइट कोट के साथ ब्लैक पैंट पर ब्लैक शू पहने थे. बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की छोटी बेटी का नाम नाम दिविशा है. हाल ही में दंपत्ति ने दिविशा का अन्नप्राशन (राइस सेरोमनी) किया था.