हैदराबाद :टीवी सीरियल 'रामायण' की गुरमीत सिंह चौधरी और देबीना बनर्जी की मशहूर जोड़ी को हाल ही में माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है. कपल के घर के खूबसूरत नन्हीं परी ने जन्म लिया और कपल अपनी बेटी संग बेहद खुश हैं. कपल को इस साल अप्रैल में बेटी हुई, जिसका नाम लियाना रखा है. अब कपल ने एक बार फिर फैंस को गुडन्यूज दी है.
जी हां, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है. उनके हाथ में सोनोग्राफी रिपोर्ट है और वह पति गुरमीत के गले लगी हुई हैं और एक्टर ने बेटी लियाना को गोद में लिया हुआ हैं. इस खूबसूरत तस्वीर के साथ देबीना ने लिखा है, कुछ फैसले कुदरती हो जाते हैं, जिन्हें बदला नहीं जा सकता, हम पर यह एक और आशीर्वाद....बहुत जल्द हमें पूरा करने वाला दस्तक देगा'.
देबीना के इस संदेश से साफ हो रहा है कि उन्हें पति संग दूसरा बेबी प्लान कर लिया है और वह उसके दुनिया में आने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें, देबिना और गुरमीत की शादी साल 2011 में हुई थी और शादी के 11 साल बाद कपल को पहला बच्चा हुआ.