दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

टीवी के 'राम' गुरमीत चौधरी बने पिता, पत्नी देबिना ने दिया बेटी को जन्म - गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी

गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी पेरेंट्स बन गये हैं. देबिना ने बीती रविवार एक बेटी को जन्म दिया. एक्ट्रेस ने यह गुडन्यूज सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है.

Gurmeet Choudhary
गुरमीत चौधरी

By

Published : Apr 4, 2022, 2:52 PM IST

मुंबई : टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने सोमवार को अपनी पहली संतान के जन्म की घोषणा की. दोनों ने बताया कि उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है. जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीन हाथ नजर आ रहे हैं- एक गुरमीत का, दूसका देबिना का और तीसरा उनकी बच्ची का.

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'हम बेहद कृतज्ञता के साथ अपनी बच्ची का इस दुनिया में स्वागत करते हैं, 3.4.2022, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. प्यार और आभार, गुरमीत-देबिना'.

गुरमीत और देबिना साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने फरवरी 2022 में देबिना के गर्भवती होने की जानकारी दी थी. गुरमीत (38) और देबिना (34) कई रियल्टी शो में साथ नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘नच बलिये’ व ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 5’ प्रमुख हैं.

बता दें, इससे पहले मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने बीती रविवार एक बेटे को जन्म दिया था. भारती ने खुद यह गुडन्यूज सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को दी थी. भारती ने गुडन्यूज पोस्ट में पति हर्ष लिंबाचिया संग एक तस्वीर भी साझा की थी.

ये भी पढे़ं : खुशखबरी! भारती सिंह के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details