दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Farah Khan Party : फराह खान ने दी 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट्स को ग्रैंड पार्टी, घर की छत पर सभी ने की जमकर मस्ती, देखें वीडियो - बिग बॉस 16

फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने सोमवार रात 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट्स के लिए एक स्पेशल पार्टी दी, जिसमें फराह की करीबी दोस्त सानिया मिर्जा और चंकी पांडे को भी देखा गया.

Farah Khan party for Bigg Boss 16 contestants
फराह खान के घर पर बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट की पार्टी

By

Published : Feb 14, 2023, 12:59 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 16' भारतीय दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा. 130 दिनों से ज्यादा दिनों का सफर तय करने के बाद 12 फरवरी को यह रियालिटी शो खत्म हुआ. पुणे के रैपर एमसी स्टेन को 'बिग बॉस 16' का विजेता चुना गया. 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले के बाद फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने घर पर एक पार्टी रखी, जिसमें 'बिग बॉस' सीजन 16 के कंटेस्टेंट्स और कुछ खास मेहमानों ने शिरकत की. इस पार्टी में शो की मंडली और कुछ कंटेस्टेंट ने जमकर मस्ती की. फराह ने अपने इस खास पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

फराह खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट को आफ्टर पार्टी में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साजिद, अब्दू रॉजिक, निमृत, शिव, एमसी स्टेन, शालीन, अर्चना और अन्य कंटेस्टेंट बिग बॉस का गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में फराह की करीबी दोस्त सानिया मिर्जा और चंकी पांडे को भी देखा जा सकता है.

इनके अलावा, पार्टी में गौतम गुलाटी और अरबाज खान भी शामिल हुए थे. वहीं, अंकित गुप्ता, टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर पार्टी से गायब दिखे. फराह ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'पार्टी ऑफ द ईयर. एमसी स्टेन पहली बार गाना गा रहे हैं.'

फराह ने हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा है, कभी-कभी आपको सिर्फ अच्छे पलों का जश्न मनाना होता है. बिग बॉस 16 के इस खूबसूरत सेटिंग के लिए डेकोरेड ड्रामा Heena and Aasiya को थैंक्यू.' फराह के इस खास पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टेन ने जीता बिग बॉस-16 का खिताब, इनाम में मिली लग्जरी कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details