मुंबई: 'बिग बॉस 16' भारतीय दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा. 130 दिनों से ज्यादा दिनों का सफर तय करने के बाद 12 फरवरी को यह रियालिटी शो खत्म हुआ. पुणे के रैपर एमसी स्टेन को 'बिग बॉस 16' का विजेता चुना गया. 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले के बाद फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने घर पर एक पार्टी रखी, जिसमें 'बिग बॉस' सीजन 16 के कंटेस्टेंट्स और कुछ खास मेहमानों ने शिरकत की. इस पार्टी में शो की मंडली और कुछ कंटेस्टेंट ने जमकर मस्ती की. फराह ने अपने इस खास पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फराह खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट को आफ्टर पार्टी में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साजिद, अब्दू रॉजिक, निमृत, शिव, एमसी स्टेन, शालीन, अर्चना और अन्य कंटेस्टेंट बिग बॉस का गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में फराह की करीबी दोस्त सानिया मिर्जा और चंकी पांडे को भी देखा जा सकता है.