दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

तुनिषा शर्मा पर इमोशनल पोस्ट कर बुरी फंसीं शीजान खान की बहन, यूजर बोला- टू मच ड्रामा - tunisha sharma sheezan khan

टीवी सीरियल तुनिषा शर्मा के पहले बर्थ एनिवर्सरी (Tunisha Sharma 1st birth anniversary) पर फलक नाज से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके लेकर वह काफी ट्रोल हुई है. आइए जानते है फलक के इस पोस्ट के बारे में...

Falaq Naaz instagram Post
तुनिषा शर्मा और फलक नाज (सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 5, 2023, 3:17 PM IST

हैदराबाद : Tunisha Sharma And Falaq Naaz: 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' फेम एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की पहली बर्थ एनिवर्सरी (Tunisha Sharma 1st birth anniversary) 4 जनवरी को थी. एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी पर जहां फैंस ने उनके फोटोज और वीडियोज शेयर करके उन्हें याद किया. वहीं, तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान की बहन फलक नाज ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुनिषा संग कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. इस पोस्ट के साथ फलक ने एक इमोशनल कैप्शन लिखा है. इस पोस्ट से फलक सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं.

जीशान की बहन फलक का इमोशनल पोस्ट क्या है?

फलक नाज ने अपनी और तुनिषा की फोटो शेयर कर लिखा है, 'टून्नु मेरा बच्चा, कभी नहीं सोचा था कि तुझे ऐसे विश करूंगी. तू जानती थी कि अप्पी ने तेरे लिए सरप्राइज प्लान किया है. मैं तुझे एक सुंदर प्रिंसेस ड्रेस में देखना चाहती थी. मैं तुझे तैयार करती, तेरे लिए केक बनवाती. तेरा वो सरप्राइज फेस देखना था मुझे. तू अच्छे से जानती है कि तू मेरे लिए क्या मान्य रखती है. दिल टूटा हुआ है मेरा बहुत.

फलक ने आगे लिखा है, 'इतनी तकलीफ कभी महसूस नहीं हुई, जितनी तेरे जाने के बाद से है. कभी-कभी समझ नहीं आता कि दुआ किसके लिए करे, तेरी रूह के सूकुन के लिए या हमारी (अम्मा, शीजान और मेरे) जिंदगी के इतने मुश्किल इम्तिहान के लिए. स्पिललेस नाइट्स, अनचाहे आंसू, तू सब देख रही है. मैं जानती हूं कि तू मेरे आसपास है. मैं तुमको महसूस कर सकती हूं. मैं तेरे होने को महसूस कर सकती हूं. हम सब हर रोज तुमको याद करते है टून्नु. तुम हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहोगी. आशा है कि तेरी सूकुन वाली तलाश खत्म हो गई हो. मेरा बच्चा, मेरी नन्हीं सी जान हैप्पी बर्थडे, आई लव यू. इस पोस्ट में फलक और तुनिषा की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है. वहीं, एक फोटो में फलक, तुनिषा के अलावा शीजान भी नजर आ रहे हैं.

ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ीं फलक नाज

इस इमोशनल पोस्ट के बाद फलक सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. एक यूजर ने फलक के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'टू मच ड्रामा. तुमने कभी उसकी परवाह नहीं की है, तुम्हारे भाई ने उसे इस्तेमाल किया और उसे छोड़ दिया. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, अब इमोशनल नाटक ही काम कर सकता है'.

फलक ने पोस्ट के अलावा एक स्टोरी भी शेयर की है. यह स्टोरी एक व्हाट्सएप चैट की है, जिसमें तुनिषा ने 12 अक्टूबर को फलक को एक मैसेज किया था. इस मैसेज में तुनिषा ने लिखा था, जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा होगा, मुझे पता है आप और अप्पी हमेशा मेरे साथ खड़े रहोगे, बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से. फिक्र ना करें. सब ठीक होगा, मैं यहीं हूं आपके पास. तुनिषा के इस मैसेज के बाद फलक ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी हेल्थ सही रहे, आमिन'.

यह भी पढ़ें:Tunisha sharma Death case: शीजान की बहनों का दावा- शूटिंग नहीं करना चाहती थी तुनिषा...जबरदस्ती करवाया गया काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details