दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Exclusive: दिशा वकानी को गले का कैंसर है या नहीं, TMKOC के डायरेक्टर ने बताया सच - दिशा वकानी न्यूज

पॉपुलर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन (दिशा वकानी) के गले के कैंसर की खबरों पर एक्सक्लूसिव खबर. शो के डायरेक्टर ने ईटीवी भारत को बताया सच.

Disha Vakani cancer woes
Disha Vakani cancer woes

By

Published : Oct 12, 2022, 4:27 PM IST

हैदराबाद :मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर मशूहर हुईं टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ 'दयाबेन' को कैंसर होने की खबर तेजी से फैल रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बस यही चर्चा हो रही है. वहीं, 'दयाबेन' के फैंस भी हैरान-परेशान हैं, लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक राहत की खबर आई है. दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर हर्षद जोशी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इन सभी खबरों को अफवाह बताया है.

ईटीवी भारत से बोले हर्षद जोशी

दिशा वकानी के गले के कैंसर की खबर मात्र अफवाह है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है, वह स्वस्थ हैं और उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है'. हर्षद ने दिशा को गले का कैंसर होने की खबरों को निराधार बताया है.

वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए शो के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया यूजर्स से अनुरोध किया है कि वह अफवाहें ना फैलाएं'. डायरेक्टर ने यह भी कहा कि वह दिशा के भाई मयूर वकानी के संपर्क में हैं और उनसे ही खबर मिली है कि वह बिल्कुल ठीक हैं'.

किस वजह से फैली अफवाह

बता दें, शो में दयाबेन के किरदार में नजर आने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी को स्क्रिप्ट के मुताबिक बोलने का अंदाज अलग है, जिसके कारण यह अफवाह फैली कि दिशा को उनके बोलने के अंदाज से गले में संक्रमण की वजह से कैंस हो गया. गौरतलब है कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 12 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है.

वहीं, एक्टर दिलीप जोशी शो में जेठालाल के किरदार से मशहूर हैं, जो दयाबेन के पति हैं. बता दें, दिशा ने मेटरनिटी लीव ली थी जिसके बाद वह शो में अभी तक दोबारा नहीं लौटी हैं.

ये भी पढे़ं :XXL Trailer OUT, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी का दिखा दमदार काम, शिखर धवन की हुई धांसू एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details