दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sumbul Touqeer : 'इमली' फेम सुंबुल तौकीर के पिता करेंगे दूसरी शादी, घर लाएंगे तलाकशुदा दुल्हन - Sumbul Touqeer news

Sumbul Touqeer : टीवी सीरियल इमली से घर-घर मशहूर हुईं 19 साल की एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के पिता दूसरी शादी रचाने जा रहे हैं. वह एक तलाकशुदा महिला से शादी करेंगे, जिसकी पहले से एक बेटी है.

Sumbul Tougeer
टीवी सीरियल इमली

By

Published : Jun 9, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 11:43 AM IST

मुंबई :टीवी के पॉपुलर सीरियल 'इमली' स्टार और बिग बॉस 16 में नजर आईं 19 साल की एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के घर से गुडन्यूज आ रही है. सुंबुल के पिता तौकीर खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं. यह शादी अगले हफ्ते होगी. तौकीर एक तलाकशुदा महिला से शादी करने जा रहे हैं. तौकीर खान की दो बेटिया हैं और जिससे वह शादी करने जा रहे हैं, उनकी भी एक लड़की है. गौरतलब है कि तौकीर खान अकेले ही अपनी दोनों बेटियों को पाल रहे हैं और अब अपनी दोनों बेटियों का कहना मानकर वह दूसरी शादी करने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तौकीर खान लंबे समय से अपनी दोनों बेटियों को अकेले ही पाल रहे हैं और दोनों बच्चियों को सेटल भी कर दिया है. अपनी दोनों बेटियों सानिया और सुंबल की बात मानकर ही वह दूसरी शादी करने जा रहे हैं. तौकीर एक निलोफर नामक तलाकशुदा महिला से अगले हफ्ते शादी करेंगे. निलोफर की एक बेटी है. बता दें, तौकीर खान एक कोरियोग्राफ है और टीवी में उनकी खास पहचान है.

खुश हैं तौकीर की दोनों बेटियां

अब सानिया और सुंबल नई मां के घर में आने का इंतजार नहीं कर पा रही हैं. इमली फेम सुंबल का कहना है कि वह अपने पिता की नई जिंदगी के लिए बेहद खुश हैं और एक्ट्रेस ने भी यह भी कहा कि हमारे घर में एक नहीं बल्कि दो नए मेहमानों की एंट्री हो रही है. निलोफर की बेटी को लेकर सुंबल ने कहा कि वह हमारी तीसरी बहन है, जिसका हम खूब ख्याल रखेंगे.

सुंबल के बारे में बता दें बिग बॉस 16 के बाद से वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी नई-नई तस्वीरों से फैंस इकट्ठा कर रही हैं.

ये भी पढे़ं : Sumbul Taukeer : 'बिग बॉस' फेम सुंबुल तौकीर पर बंदर ने किया हमला, एक्ट्रेस ने शेयर कीं घाव की तस्वीरें
Last Updated : Jun 9, 2023, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details