मुंबई :टीवी के पॉपुलर सीरियल 'इमली' स्टार और बिग बॉस 16 में नजर आईं 19 साल की एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के घर से गुडन्यूज आ रही है. सुंबुल के पिता तौकीर खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं. यह शादी अगले हफ्ते होगी. तौकीर एक तलाकशुदा महिला से शादी करने जा रहे हैं. तौकीर खान की दो बेटिया हैं और जिससे वह शादी करने जा रहे हैं, उनकी भी एक लड़की है. गौरतलब है कि तौकीर खान अकेले ही अपनी दोनों बेटियों को पाल रहे हैं और अब अपनी दोनों बेटियों का कहना मानकर वह दूसरी शादी करने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तौकीर खान लंबे समय से अपनी दोनों बेटियों को अकेले ही पाल रहे हैं और दोनों बच्चियों को सेटल भी कर दिया है. अपनी दोनों बेटियों सानिया और सुंबल की बात मानकर ही वह दूसरी शादी करने जा रहे हैं. तौकीर एक निलोफर नामक तलाकशुदा महिला से अगले हफ्ते शादी करेंगे. निलोफर की एक बेटी है. बता दें, तौकीर खान एक कोरियोग्राफ है और टीवी में उनकी खास पहचान है.