दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Actress Divorce : 'खुदा हाफिज' फेम रुखसार रहमान और फारूक कबीर के रिश्ते में आई दरार, शादी के 13 साल बाद लेंगे तलाक - Rukhsar Rehman and Faruk Kabir divorce

Actress Divorce : टीवी की दुनिया से एक और तलाक की खबर सामने आई है. टीवी सीरियल' खुदा हाफिज' फेम रुखसार रहमान और फारूक कबीर के रिश्ते में दरार आ गई है और कपल शादी के 13 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं.

Actress Divorce
रुखसार रहमान और फारूक कबीर

By

Published : Jun 29, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 3:11 PM IST

मुंबई :शोबिज से बार-बार कपल के रिश्ते टूटने की खबरें तेजी से आ रही हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन के भैया-भाभी (राजीव सेन और चारू असोपा) और सोशल मीडिया स्टार कुशा कपिला और यूट्यूबर जोरावर सिंह अहलूवालिया के तलाक की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया था. अब टीवी की दुनिया से फेमस जोड़ी खुदा हाफिज' फेम रुखसार रहमान और फारूक कबीर के तलाक की खबरें आ रही हैं.

कपल ने साल 2010 में शादी रचाई थी और शादी के 13 साल बाद कपल तलाक लेने जा रहा है. गौरतलब है कि कपल के बीच अनबन हद से ज्यादा बढ़ गई और अब उनके रिश्ते में बचने की कोई गुंजाइश नहीं बची है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के बीच बीते कुछ महीनों से अनबन चल रही और दोनों कई प्रॉब्लम्स से गुजर रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि कपल ने खूब कोशिश की लेकिन रिश्ते को बचा नहीं पाए. ऐसे में कपल अब अपने निजी मामले में परिवार को शामिल कर तलाक लेने के प्लान पर काम कर रहे हैं. गौरलतब है कि कपल की फैमिली उनके तलाक के फैसले से पहले ही वाकिफ है, लेकिन अभी तक कपल की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है और ना ही उन्होंने इसकी पुष्टि की है.

मीडिया की मानें तो रहमान अभी भी अपने काम पर फोकस कर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा काम की तलाश कर रही हैं. रहमान काम ना होने के चलते कई परेशानियों से जूझ रही हैं, लेकिन वह खुद को मजबूत बनाए हुई हैं और इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाली हैं.

बता दें, रहमान की यह दूसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने असद अहमद से की थी, जिससे उन्हें एक बेटी है जोकि एक्ट्रेस हैं. रहमान की दूसरी शादी भी अब टूटने के करीब है. फारुख कबीर के निर्माता हैं. फारुक ने शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और अशोका में बतौर सह-निर्माता पैसा लगाया था. इसके बाद शो खुदा हाफिज और इसके दूसरे पार्ट को भी फारुक ने डायरेक्ट किया है. वहीं, रहमान ने फिल्म याद रखेगी दुनिया से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था.

ये भी पढे़ं : Divorce : शादी के 6 साल बाद कुशा कपिला ने पति जोरावर सिंह से लिया तलाक, अलग होने की बताई इतनी वजह

Last Updated : Jun 29, 2023, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details