Bigg Boss OTT 2: सलमान खान को भारी पड़ा एल्विश यादव को डांटना, ट्विटर पर 'सिस्टम' के फैंस का मचा शोर, इस हसीना की हुई शो से छुट्टी - एल्विश यादव सिस्टम
Bigg Boss OTT 2 Eviction: बिग बॉस ओटीटी 2 से एक और हसीना की घर से छुट्टी हो गई है. वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान को 'सिस्टम' एल्विश यादव को डांटना पड़ा भारी.
Etv Bharat
By
Published : Jul 31, 2023, 10:56 AM IST
|
Updated : Jul 31, 2023, 11:13 AM IST
हैदराबाद : सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 को 43 दिन हो चुके हैं और 43वें दिन शो में खूब हंगामा देखने को मिला. इस वीकेंड का वार सलमान के शो से एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी हो चुकी है. वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों के साथ मस्ती भी की और कुछ को जमकर लताड़ भी लगाई. वहीं, शो में पहली बार 'सिस्टम' एल्विश यादव को रोते-बिलखते देखा गया. सलमान खान ने शो में एल्विश यादव को खूब लताड़ लगाई. वहीं, एल्विश घर में पहली बार फूट-फूट कर रोए. यहां, सोशल मीडिया पर सलमान खान के खिलाफ 'सिस्टम' फैंस खड़े हो गये हैं और 1 मिलियन से ज्यादा ट्वीट आए हैं. आइए जानते हैं कौन हुआ शो से बाहर और किसको सबसे ज्यादा पड़ी सलमान खान की मार.
सलमान खान ने 'सिस्टम' को क्या झाड़ा
बिग बॉस ओटीटी 2 के 7वें वीकेंड का वार में सलमान खान ने रौबदार अंदाज में एंट्री ली और घर का सारा हाल जानने के बाद 'सिस्टम' एल्विश यादव को झाड़ना शुरू कर दिया. सलमान ने एल्विश और बेबिका को उनके बिहेव के चलते डांटा था. दरअसल, सलमान ने एल्विश को शो में भद्दी भाषा और शब्दों के इस्तेमाल पर फटकार लगाई. सलमान ने एल्विश से कहा तुम अपनी फैन फॉलोइंग पर इतना घमंड क्यों करते हो, क्या तुम उन्हें पैसे देते हो? इस पर एल्विश ने कहा, नहीं कोई पैसे नहीं देता. सलमान ने हरियाणा से आए एल्विश से कहा कि वह हरियाणवी भाषा का अपमान ना करें.
ट्विटर पर मचा सिस्टम के फैंस का शोर
इघर, सलमान खान का एल्विश का डांटना पसंद नहीं आया. सिस्टम के एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है, 'मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया जिस तरह सलमान खान एल्विश को डांटा और उन्हें गिराने के लिए उनकी मां को बीच में लाए. इस तरह तो सलमान को बेबिका के पापा को भी स्टेज पर लाना था'. एक और यूजर ने लिखा है, 'बिग बॉस 2 फेक... सलमान खान फेक'. वहीं, शो से एक कंटेस्टेंट आशिका भाटिया की शो छुट्टी हो गई है.