मुंबई:टीवी जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी करवा चौथ के मौके पर पति विवेक दहिया पर भड़क गईं. उन्होंने पति पर गुस्सा करते हुए वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका अक्सर विवेक के साथ शानदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो देखिए.
बता दें कि बीते दिनों करवा चौथ त्योहार को तमाम एक्ट्रेसेज ने धूमधाम के साथ मनाया. ऐसे में पति के लिए दिव्यांका ने भी व्रत रखा, लेकिन विवेक की एक बात से नाराज वह उनपर गुस्सा करती नजर आईं. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- क्या ज्यादा जरुरी है, खाना या प्रशंसा. शेयर्ड वीडियो में देखा जा सकता है कि वह विवेक दहिया को खाने के लिये बुला रही हैं, लेकिन विवेक उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. इस पर वह गुस्सा जाती हैं और चिल्लाकर कहती हैं 'कितनी बार खाना खाने को बुला रही हूं, सुनाई नहीं दे रहा तुम बहरे हो क्या?'.