हैदराबाद :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार ने बीती 11 नवंबर को सिंगर पति राहुल वैद्य संग अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अब एक्ट्रेस ने पति संग बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दिशा और राहुल के बीच का प्यार साफ झलक रहा है. दिशा और राहुल ने साल 2021 में शादी रचाई थी. कपल ने बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी और शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की थीं.
दिशा का प्यार भरा पोस्ट
दिशा ने पति राहुल संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर दिशा ने लिखा है, 'मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर मेरे सबसे पसंदीदा इंसान के साथ'. वहीं, दिशा ने अपने दूसरे पोस्ट में पति राहुल संग प्यारी तस्वीरें शेयर लिखा है, 'इस प्यार के लिए शुक्रिया दोस्तों'.