दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dipika Kakar : प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका कक्कड़ की गोद में सिर रख रिलेक्स हुए शोएब इब्राहिम, देखें कपल की लेटेस्ट फोटो - Dipika Kakar Shoaib Ibrahim latest photo

'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शोएब इब्राहिम संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है.

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

By

Published : Mar 28, 2023, 12:33 PM IST

मुंबई :टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. जल्द ही कपल के घर में नन्हें बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है. इस बीच दीपिका कक्कड़ ने अपने पति शोएब इब्राहिम संग एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिस पर एक्ट्रेस ने बहुत ही प्यारा कैप्शन दिया है.

दीपिका कक्कड़ इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें शोएब सोफे पर उनके साथ गोद में सिर रखे नजर आ रहे हैं. दीपिका ने शोएब के सिर पर हाथ रखते हुए यह तस्वीर क्लिक कराई है. दीपिका ने शोएब के साथ ऐसे प्यारे पल बिताने की खुशी जाहिर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सबसे अच्छा अहसास'.

दीपिका कक्कड़ का इंस्टाग्राम स्टोरी

तस्वीर में दीपिका प्रिंटेड ब्लैक में नजर आ रही हैं. उनके हाथों में मेहंदी का रंग साफ तौर पर देखा जा सकता है. वहीं शोएब को व्हाइट कलर के कुर्ते में देखा जा सकता है. रमजान की शुरुआत से ठीक पहले दीपिका ने शोएब की मां के साथ अपने हाथों में मेहंदी लगाई थी. शोएब, जो अपने टीवी शो अजूनी की शूटिंग में व्यस्त हैं, ने रोजा रखा हुआ है. दीपिका ने हाल ही के व्लॉग में बताया था कि शोएब शूटिंग में काफी व्यस्त हैं.

बता दें कि दीपिका और शोएब ने इस साल जनवरी के अंत में अपनी पेरेंट्स बनने की घोषणा की थी. दोनों हाल ही में बेबीमून के लिए भी गए थे और वहां एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था.

यह भी पढ़ें :Dipika Kakar Pregnancy Post : दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम ने शेयर की गुड न्यूज, फैंस बोले- माशाअल्लाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details