हैदराबाद :मशहूर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बीते दिनों से कभी मेहंदी तो कभी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने शादी के जोड़े में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. अब फैंस कन्फ्यूज हो रहे हैं कि क्या देवोलीना वाकई में शादी रचाने जा रही हैं. लेकिन अब देवोलीना ने एक्टर विशाल संग शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने शादी की पहली तस्वीर शेयर की है. लेकिन एक्ट्रेस ने अभी भी इस बात पर मुहर नहीं लगाई है कि शादी हो गई है. एक्ट्रेस बस तस्वीर शेयर कर रही है.
दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके चेहरे पर हल्दी लगी दिख रही हैं और वह काफी खुश नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस को लग रहा है कि देवोलीना शादी रचाने जा रही हैं, लेकिन फैन्स को यकीन नहीं हो रहा है.
सोशल मीडिया पर देवोलीना को लेकर फैंस के बीच शोर मच गया है क्या एक्ट्रेस वाकई में शादी करने जा रही हैं. लेकिन इस पर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है और ना ही देवोलीना ने शादी की इन खबरों पर अपना कोई रिएक्शन दिया है.
देवोलीना तो बस शादी की सभी रस्मों की तस्वीरों पर तस्वीरें शेयर किए जा रही हैं और इधर, फैंस परेशान है कि आखिर यह हो क्या रहा है. बता दें, देवोलीना टीवी की फेमस और सीनियर एक्ट्रेस हैं. देवोलीना एक्टर सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भाग ले चुकी हैं.