देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में उत्तराखंड के युवा अपना लोहा मनवा रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद कुछ युवाओं ने अपनी एक अलग पहचान बनाई, जो आज राष्ट्रीय स्तर पर भी नजर आ रही है. उन्हें में से एक हैं राजधानी देहरादून के अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया. अनुराग डोभाल यूट्यूबर और पॉपुलर बाइकर हैं और अपने तमाम सफर की वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. खास बात ये है कि एल्विश यादव के बाद अनुराग डोभाल बिग बॉस में एंट्री पाने वाले दूसरे यूट्यूबर बन चुके हैं.
ऐसे मिली पहचान: ओटीटी पर शुरू हो चुके सलमान खान के सुपरहिट शो बिग बॉस सीजन-17 में अनुराग डोभाल की एंट्री हो चुकी है. अनुराग राजधानी देहरादून के अठूरवाला में रहते हैं. अनुराग का जन्म टिहरी गढ़वाल में हुआ है. उनकी शिक्षा देहरादून के दूधली स्थित डीडीएच स्कूल से हुई है. अनुराग डोभाल को देहरादून में पहचान सबसे पहले तब मिली जब वह महंगी-महंगी कारें और बाइकें लेकर राजधानी देहरादून की सड़कों पर घूमते दिखे थे.
अनुराग डोभाल के देशभर में फैंस: बेहद मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनुराग ने 2017 में अपने सफर के वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किए. उस दौरान अनुराग को ये मालूम नहीं था कि जो काम वह कर रहे हैं, उससे इतना अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे. उन्हें ना केवल देहरादून बल्कि मुंबई से भी ऑफर आने लगेंगे. आज उनकी एक पूरी टीम है. वो जब भी देहरादून या अन्य शहरों से पब्लिक के बीच में जाते हैं तो बाकायदा उनकी सुरक्षा के लिए बाउंसर तैयार करने पड़ते हैं.
ये भी पढ़ेंःखुद रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, बांटे हेलमेट