मुंबई: चर्चित कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में काम कर चुके एक्टर व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर 'गुत्थी' के अपने रोल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कपिल शर्मा के साथ सितंबर 2018 में आपसी- मनमुटाव के बाद शो छोड़ दिया था. इसके बाद से ही दोनों की राहें अलग हो गई. लेकिन एक बार फिर दोनों चर्चा में है. इसी बीच एक इन्टरव्यू में कपिल शर्मा के शो में वापसी के सवाल पर सुनील ग्रोवर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एक मीडिया हाउस की ओर से इंटरव्यू के दौरान जब सुनील ग्रोवर से पूछा गया कि चर्चित कामेडी नाइट्स में आपकी एक्टिंग आज भी फेवरेट माना जाता है. शो के होस्ट कपिल शर्मा 2018 के बाद कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि शो में आपका स्वागत है. क्या आप फिर से शो में कपिल के साथ काम करेंगे. इस सवाल के जवाब में सुनील ने अपने अंदाज में जवाब दिया. अभी तो ऐसा कोई....या तो आप एक बार फिर पूछवालो उनसे. मैं उनसे अलग होने के बाद अच्छा काम कर रहा हूं. नॉन फिक्शन में काम करने के बाद से फिक्शन के सेट पर काम कर रहा हूं. एक कलाकार के रूप में आनंद ले रहा हूं. इस काम में मजा आ रहा है. अभी ऐसी कोई योजना नहीं है.