दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kapil Sharma Show: सुनील ग्रोवर ने कपिल संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले उनसे पूछ लो.. - कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और चर्चित कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ विवाद किसी से छुपा नहीं हैं. सुनील हो या कपिल दोनों एक दूसरे पर पूछे गये सवालों का अपने अंदाज में जवाब देते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Kapil Sharma Show
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

By

Published : Apr 8, 2023, 9:48 AM IST

मुंबई: चर्चित कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में काम कर चुके एक्टर व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर 'गुत्थी' के अपने रोल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कपिल शर्मा के साथ सितंबर 2018 में आपसी- मनमुटाव के बाद शो छोड़ दिया था. इसके बाद से ही दोनों की राहें अलग हो गई. लेकिन एक बार फिर दोनों चर्चा में है. इसी बीच एक इन्टरव्यू में कपिल शर्मा के शो में वापसी के सवाल पर सुनील ग्रोवर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

एक मीडिया हाउस की ओर से इंटरव्यू के दौरान जब सुनील ग्रोवर से पूछा गया कि चर्चित कामेडी नाइट्स में आपकी एक्टिंग आज भी फेवरेट माना जाता है. शो के होस्ट कपिल शर्मा 2018 के बाद कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि शो में आपका स्वागत है. क्या आप फिर से शो में कपिल के साथ काम करेंगे. इस सवाल के जवाब में सुनील ने अपने अंदाज में जवाब दिया. अभी तो ऐसा कोई....या तो आप एक बार फिर पूछवालो उनसे. मैं उनसे अलग होने के बाद अच्छा काम कर रहा हूं. नॉन फिक्शन में काम करने के बाद से फिक्शन के सेट पर काम कर रहा हूं. एक कलाकार के रूप में आनंद ले रहा हूं. इस काम में मजा आ रहा है. अभी ऐसी कोई योजना नहीं है.

एक्टर व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर 'कपिल शर्मा शो' छोड़ने के बाद फिल्म और टीवी में अलग-अलग प्लेटफार्म पर काम कर रहे हैं. बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में जल्द वे दिखेंगे. यह फिल्म जून में दर्शक देख सकेंगे. इसके अलावा सुनील ग्रोवर नए सिटकॉम 'यूनाइटेड कच्चे' में काम कर रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: टीम संग मस्ती करते कैमरे में कैद हुए कपिल शर्मा, यहां देखिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details