मुंबई : कॉमेडियन भारती सिंह ने आज खुशखबरी दे दी है. अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं भारती सिंह अब मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म (Comedian Bharti Singh became mother) दिया है. ये खुशखबरी सोशल मीडिया में आने के बाद उनके फैंस बधाइयां दे रहे हैं. पति हर्ष लिंबाचिया की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. कपल ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर की है.
जानकारी के मुताबिक, भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है. इसी के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एक बच्चे के माता-पिता बनकर अपने विवाहित जीवन के एक नए चरण की शुरुआत की है. हर्ष ने हाल ही में अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की, जिसका कैप्शन 'यह लड़का है', जिसमें हार्ट इमोजी भी है. दोनों अपने सफेद आउटफिट में प्यारे लग रहे हैं, जिस पर नीले फूलों के साथ एक बेबी बास्केट है. बधाई के बाद दोस्तों और फैंस की तरफ से मैसेज आने शुरू हो गए हैं.