दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 Winner: अभिषेक मल्हान को पछाड़ एल्विश यादव बने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर - अभिषेक मल्हान

Bigg Boss OTT 2 Winner: बिग बॉस ओटीटी 2 ने अपना विजेता सोमवार को घोषित कर दिया. यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस सीजन के विनर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 7:51 AM IST

मुंबई:बिग बॉस ओटीटी 2 को अपना विनर मिल गया है. अभिषेक मल्हान को हराकर यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम की और वह सीजन के विजेता बन गए हैं. एल्विश ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस के अंदर उनकी जर्नी शानदार रही हैं. उनके मजाकिया वन-लाइनर्स और बोल्ड व्यवहार ने उन्हें बहुत कम समय में दिलों पर राज करने में मदद की.

बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 5 फाइनलिस्ट लिस्ट में एल्विश यादव के अलावा अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे का नाम शामिल था. अभिषेक शो के रनरअप रहे, जबकि मनीषा रानी ने तीसरा स्थान हासिल किया. एल्विश ने पांचों फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार हासिल किया.

फाइनल से पहले, अभिषेक को एक डॉक्टर के पास ले जाया गया था और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. शो के करीबी सूत्रों के अनुसार, उन्हें डेंगू हो गया था, वह फाइनल एपिसोड के लिए दवाइयों पर बाहर थे.

बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का प्रीमियर 17 जून को जियो सिनेमा पर हुआ. सलमान खान इस शो के होस्ट थे. शो 13 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ. 13 कंटेस्टेंट के नाम- पुनीत शर्मा, आलिया सिद्दीकी, आकांक्षा पुरी, पलक पुरस्वानी, पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, मनीषा रानी, ​​जद हदीद, साइरस ब्रोचा और फलक नाज. जहां पुनीत शर्मा ने 24 घंटे के भीतर बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेट बनकर इतिहास रचा, वहीं जिया शंकर पिछले सप्ताह के एलिमिनेशन राउंड के दौरान बाहर होने वाली 6वीं कंटेस्टेंट थीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 15, 2023, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details