हैदराबाद : सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 को अभी दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए कि घर में इंटीमेंट सीन शुरू हो गए. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस ओटीटी 2 इस बात से ज्यादा चर्चा में आ गया है क्योंकि बीते कल जारी हुए प्रोमो में घर के दो लविंग कंटेस्टेंट जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने 30 सेकंड के लिपलॉक का जबरदस्त खेल खेला. एक टास्क के दौरान मिले इस चैलेंज को देखने के बाद लग नहीं रहा था कि यह दोनों टास्ट कर रहे हैं.
जैद और आकांक्षा दोनों एक-दूजे को बेहद जुनूनी ढंग से किस कर रहे थे, जिसे देख घरवालों के होश उड़ गए और सोशल मीडिया पर अभी तक इनके 30 सेकंड के लिपलॉक का हल्ला मचा हुआ है. वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि टास्क के बहाने जैद और आकांक्षा ने मौके पर चौका मारा है. अब आकांक्षा ने लिपलॉक पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि उस वक्त उनके मन में क्या चल रहा था.