दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 Day 37 : बिग बॉस से बाहर हुईं फलक नाज, इस कंटेस्टेंट की भर आईं आंखें - Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss OTT 2 Day 37 : सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 से एक और कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. अब इस शो से टीवी की इस हसीना की छुट्टी हो गई है.

Bigg Boss OTT 2 Day 37
बिग बॉस

By

Published : Jul 24, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 10:21 AM IST

हैदराबाद : बिग बॉस ओटीटी 2 के घर 37वें दिन एक और कंटेस्टेंट को घर छोड़कर जाना पड़ा. इस बार घर से टीवी एक्ट्रेस फलक नाज की छुट्टी हो चुकी है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने फलक नाज को घर से बाहर का रास्ता दिखाया. फलक नाज के जाने से घर में सबसे ज्यादा टीवी एक्टर अविनाश सचदेव को हुआ और वह बिग बॉस के गेम में अभी भी बरकरार हैं. इस वीकेंड का वार सलमान खान ने ढेर सारी मस्ती के साथ कंटेस्टेंट को लताड़ भी लगाई. वहीं, बीते एपिसोड घर में क्या-क्या हुआ और फलक के जाने से अब घर क्या माहौल है, आइए जानते हैं.

कहा जा रहा था कि बीते वीकेंड का वार (23 जुलाई) को घर से दो लोग बेघर होंगे, जिसमें फलक नाज के साथ दूसरा नाम किस कंट्रोवर्सी मैन जैद हदीद का सामने आ रहा था, लेकिन वह बच गए. वहीं, सलमान खान ने जैद को इस बात के लिए लताड़ा कि वह घर में दिख नहीं रहे हैं और सेफ गेम खेल रहे हैं.

बता दें, इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स के सिर एविक्शन की तलवार लटकी थी, जिसमें आखिरी तीन में फलक नाज, अविनाश सचदेव और जैद हदीद का नाम शामिल था. वहीं, इन तीनों के लिए सलमान खान ने घरवालों से वोट देने के लिए कहा और फिर सबके वोट फलक के खिलाफ गए और वह शो से आउट हो गई. फलक के जाने से अविनाश सचदेव की आंखें भर आईं.

जिया शंकर, एल्विश यादव और आशिका भाटिया ये वो तीन खिलाड़ी हैं, जो इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए चुने गए थे.

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर हर रात 9 बजे स्ट्रीम होता है. फलक नाज से घर से जाने के बाद पूजा भटट्, अभिषेक मल्हान, अविनाश सचदेव, मनीषा रानी, जिया शंकर, जैद हदीद, बेबिका ध्रुवे, आशिका भाटिया और एल्विश यादव समेत 9 कंटेस्टेंट घर में बचे हैं.

अब तक घर से बाहर हुए कंटेस्टेंट

शो से सबसे पहले पुनीत सुपरस्टार की छुट्टी हुई थी. पुनीत के बाद एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी, टीवी एक्ट्रेस पलक पुरस्वानी, आकांक्षा पुरी, साइरस भरूचा और फलक नाज आउट हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 2 : फैमिली वीक में होगा अब हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें कौन-कौन लेगा बिग बॉस के घर में एंट्री
Last Updated : Jul 24, 2023, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details