दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2: फैशन से फिनाले तक, BB हाउस में घरवालों को क्या-क्या Tips देने पहुंचीं उर्फी जावेद, देखें - बिग बॉस ओटीटी 2

Bigg Boss OTT 2: अपने फैशन से लाइमलाइट में छाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को लेकर चर्चा में बनी है. दरअसल उर्फी जावेद की बिग बॉस हाउस में एंट्री होने वाली है, जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 4:21 PM IST

मुंबई: उर्फी जावेद, एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई नहीं जानता होगा. अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद अक्सर अपने नए-नए ड्रेस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर पारा हाई करने वाली उर्फी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली है. जी हां, वह बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स के साथ नजर आने वाली हैं. अन्य सदस्यों के साथ घर के अंदर से उर्फी की कुछ तस्वीरें सामने आई है.

जिओ सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो की लेटेस्ट वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं. वीडियो में उर्फी को घर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे से मिलकर काफी खुश होती हैं. वहीं, उर्फी को देखकर पूजा भट्ट के भी चेहरे पर स्माइल आ जाती हैं. उर्फी को देख पूजा कहती हैं, 'आप लेजेंड हो.' इस दौरान उर्फी अपने ड्रेस के बारे में भी चर्चा करती दिखी. उन्होंने बताया कि उन्होंने ड्रेस में स्कू को क्यों चुना.

मेकर्स ने उर्फी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरें में उन्हें घर के कंटेस्टेंट के साथ रूबरू होते हुए देखा जा सकता है. जहां पहली तस्वीर में उर्फी के एंट्री और घर के कंटेस्टेंट रे रिएक्शन दिखाए गए हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अभिषेक मल्हान उर्फी को गले लगाते नजर आए. जबकि तस्वीर तस्वीर में घर के अंदर उर्फी पूजा भट्ट के साथ बातचीत करती दिख रही हैं. बता दें कि घर के अंदर जाने से पहले पैपराजी ने उन्हें बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट किया था. उनका नया अवतार सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 7, 2023, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details