मुंबई: उर्फी जावेद, एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई नहीं जानता होगा. अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद अक्सर अपने नए-नए ड्रेस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर पारा हाई करने वाली उर्फी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली है. जी हां, वह बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स के साथ नजर आने वाली हैं. अन्य सदस्यों के साथ घर के अंदर से उर्फी की कुछ तस्वीरें सामने आई है.
जिओ सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो की लेटेस्ट वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं. वीडियो में उर्फी को घर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे से मिलकर काफी खुश होती हैं. वहीं, उर्फी को देखकर पूजा भट्ट के भी चेहरे पर स्माइल आ जाती हैं. उर्फी को देख पूजा कहती हैं, 'आप लेजेंड हो.' इस दौरान उर्फी अपने ड्रेस के बारे में भी चर्चा करती दिखी. उन्होंने बताया कि उन्होंने ड्रेस में स्कू को क्यों चुना.