दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BB OTT 2 : शो में पहुंचीं इस पंजाबी हसीना को देख 'फुकरे इंसान' का फिसला दिल, सलमान के सामने बोला- आप मेरी ऑल टाइम क्रश

Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में यह पंजाबी हसीना अपना जादू चलाने आ रही हैं. वहीं घर में इस पंजाबी हसीना देख इस फुकरे इंसान का दिल पिघल गया है. देखें

Bigg Boss OTT 2
सलमान खान

By

Published : Jul 3, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 4:36 PM IST

मुंबई :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 का माहौल अब बदलता जा रहा है. इस वीकेंड का वार सलमान खान का पारा काफी हाई दिखा. इसका कारण था वीकेंड का वार से पहले घर में जैद हदीद और आकांक्षा पुरी का सारी हदें पार करना. बिग बॉस ओटीटी 2 को साफ सुथरा बनाने का वादा करने वाले होस्ट सलमान खान को जब यह पता चला कि घर में लगे 150 कैमरों की भी शर्म ना करते हुए जैद और आकांक्षा ने 30 सेकंड का लिप लॉक किया तो इस पर 'भाईजान' आगबबूला हो गए और वीकेंड का वार में आते ही आकांक्षा पुरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

अब वहीं, जैद पर इलिमिनेशन की तलवार लटकी हुई, क्योंकि जैद इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इससे पहले शो में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना सोनम बाजवा अपना जलवा दिखाने शो में नजर आईं. जियो सिनेमा पर हर रात 9 बजे फ्री स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है.

सामने आए प्रोमो में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना सोनम बाजवा और सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल नजर आ रहे है. वहीं एक प्रोमो वीडियो में देखा जा रहा है कि घर में मौजूदा फुकारा इंसान नाम से फेमस अभिषेक मलहान का दिल सोनम को देखते ही फिसल गया है और सोनम को देख वह खूब ब्लश कर रहे हैं. इतना ही नहीं अभिषेक ने कहा है कि वह सोनम उनकी फेवरेट हैं और उनका एक्ट्रेस पर ऑल टाइम क्रश हैं. इतना सुनने के बाद सोनम बाजवा भी खुशी के माले फूले नहीं समा रही थी.

बता दें, सोनम और गिप्पी अपनी पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई है और मोटा पैसा कम रही है.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद संग लिपलॉक करना आकांक्षा पुरी को पड़ा महंगा, 2 हफ्ते में ही हुई शो से छुट्टी

Last Updated : Jul 3, 2023, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details