मुंबई :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 का माहौल अब बदलता जा रहा है. इस वीकेंड का वार सलमान खान का पारा काफी हाई दिखा. इसका कारण था वीकेंड का वार से पहले घर में जैद हदीद और आकांक्षा पुरी का सारी हदें पार करना. बिग बॉस ओटीटी 2 को साफ सुथरा बनाने का वादा करने वाले होस्ट सलमान खान को जब यह पता चला कि घर में लगे 150 कैमरों की भी शर्म ना करते हुए जैद और आकांक्षा ने 30 सेकंड का लिप लॉक किया तो इस पर 'भाईजान' आगबबूला हो गए और वीकेंड का वार में आते ही आकांक्षा पुरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
अब वहीं, जैद पर इलिमिनेशन की तलवार लटकी हुई, क्योंकि जैद इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इससे पहले शो में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना सोनम बाजवा अपना जलवा दिखाने शो में नजर आईं. जियो सिनेमा पर हर रात 9 बजे फ्री स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है.